सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पिछले साल भी फैमिली संग होली सेलिब्रेशन की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तस्वीर को काफी पसंद किया गया था. अब सनी की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वे अपनी बेटी संग नजर आ रही हैं. उनकी बेटी निशा के हाथ में पिचकारी है. इसके अलावा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें निशा पिचकारी से खेलती नजर आ रही हैं.
तस्वीर में सनी लियोनी बेटी निशा को पिचकारी पकड़ना सिखाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वायरल हो रहे वीडियो में वे बच्चों संग पिचकारी से खेलती नजर आ रही हैं. सनी तस्वीर में फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक में खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं निशा डेनिम फ्रॉक में क्यूट दिख रही हैं. निसा की इस क्यूट एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल सनी मुंबई में पीपा पिग म्यूजिकल में शामिल हुई थीं.
View this post on Instagram
Cutie #nishawebber with mom #sunnyleone for Peppa Pig musical #viralbhayani @viralbhayani
निशा के साथ सनी लियोनी की बॉन्डिंग शानदार है. दोनों को कई खास मौकों पर साथ देखा जाता है. सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने साल 2017 में निशा को महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था. वहीं उनके बेटे अशहर और नोह साल 2018 में सेरोगेसी से हुए थे.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं सनी लियोनी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
सनी लियोनी के बचपन की ये तस्वीर क्या आपने देखी है?
निशा को ऐसे किया था एडॉप्ट
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया था कि कैसे उन्होंने निशा को गोद लिया. उन्होंने कहा था- मैं बहुत एक्साइटेड थी जब मैंने पहली बार निशा की फोटो देखी थी. मैं खुश थी, भावुक थी और तरह-तरह के भाव मेरे मन में आ रहे थे. हमें सब चीजें फाइनलाइज करने में 3 हफ्ते लग गए थे. ऐसे आपको 9 महीने लगते हैं.