सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखर सनी लियोनी के फैंस और बाकी लोग हैरान हो रहे हैं. ये वीडियो सनी के मेकअप का है, जिसमें उनकी चमड़ी निकलती नजर आ रही है.
वीडियो में निकली चमड़ी
असल में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो सनी के एक फोटोशूट की तैयारी का है. इस वीडियो में सनी लियोनी अपनी पीठ का मेकअप करवा रही हैं. वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट एक्ट्रेस की पीठ पर आर्टिफिशियल स्किन लगा रही हैं. सनी लियोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए जानवरों को नुकसान ना पहुंचाने का संदेश दिया है.
सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इतने सारे अद्भुत वेगन जूते, बैग और जैकेट में बहुत कुछ है चुनने के लिए, तो फिर पर्यावरण को चोट पहुंचाने और किसी चीज को पहनने के लिए जानवरों की हत्या करना का कोई मतलब नहीं है.' सनी लियोनी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. ऐसे में कई लोग उनके इस मैसेज की तारीफ भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका
Sheer Qorma Trailer: आयुष्मान के बाद अब स्वरा भास्कर लाईं समलैंगिक रिश्तों की इमोशनल कहानी
बता दें कि सनी लियोनी सालों से जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बोलती आई हैं. उनके बॉलीवुड करियर की बात करें तो सनी ने साल 2012 में आई फिल्म जिस्म 2 से डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई आइटम सॉन्ग्स में भी नजर आई हैं. शाहरुख खान की फिल्म रईस में उन्होंने लैला गाने से खूब धमाल किया था. अब वे जल्द ही फिल्म रंगीला में नजर आएंगी.