सनी लियोन को दिल्ली के गोलगप्पे काफी पसंद हैं. सनी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए यहां हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली से प्यार है. सनी लियोन के रूप में यहां आने से पहले वह यहां आईं और गलियों में घूमकर गोलगप्पे खाए.
भारतीय मूल की कनाडाई स्टार सनी ने 'जिस्म 2' के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश किया था. वह अब मुंबई में रह रही हैं.
उन्होंने कहा कि मैं मुंबई में नए स्थान पर दो महीने पहले ही आई हैं. यह खूबसूरत है. यहां से अरब सागर दिखता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सुबह उठूंगी और कहूंगी कि मैं अरब सागर देख रही हूं. सनी इस समय 'रागिनी एमएमस 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं.