सनी लियोन की 'रागिनी एमएमएस-2' ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है, वहीं अब वे अपने अगले धमाल के साथ तैयार हैं. सनी अब जल्द ही तमिल कॉमेडी थ्रिलर 'वडाकरी' में कैमियो में नजर आएंगी. फिल्म में वह जय और स्वाति तिवारी के साथ नजर आएंगी.

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इसमें सनी बखूबी अपना जलवा बिखेर रही हैं. टीजर में सनी के तेवरों से साफ है कि वह एक बार फिर हंगामा बरपाने के मूड में हैं. 'वडाकरी' के साथ सनी बॉलीवुड की अन्य दूसरी हीरोइनों की राह पर भी चल निकली हैं जो बॉलीवुड में हाथ ही साउथ की फिल्मों में भी जलवे दिखा रही हैं. बॉलीवुड में सनी लियोन की अगली फिल्म 'टीना और लोलो' है. इस फिल्म में फैंस को सनी का ऐक्शन अवतार देखने को मिलेगा.
देखें फिल्म का टीजर-