scorecardresearch
 

सनी देओल को 'छोटे पापा' कहकर बुलाती थीं डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटियां

डिंपल कपाड़िया ने पहले राजेश खन्ना से शादी की. काका से अलग होने के बाद उनका नाम एक्टर सनी देओल से भी जुड़ा.

Advertisement
X
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया जितना अपनी फिल्मों की वजह से जानी जाती हैं उतनी ही अपनी खूबसूरती की वजह से भी. 16 साल की उम्र में वो फिल्म बॉबी से फिल्मीं दुनिया में आईं और छा गईं. पहले उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की. काका से अलग होने के बाद उनका नाम एक्टर सनी देओल से भी जुड़ा.

साल 1973 में बॉबी फिल्म से डिंपल अच्छा-खासा नाम कमा चुकी थीं. हर जगह उनके अभिनय और खूबसूरती की चर्चा थी. इसी बीच अचानक उन्होंने अपने से 16 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली.

सनी देओल ने शेयर की पापा धर्मेंद्र की शर्टलेस फोटो

ये सिलसिला ज्यादा दिनों तक नहीं चला. साल 1983 में निजी कारणों से दोनों अलग हो गए. हालांकि इसके बाद भी दोनों एक दूसरे के मुश्किल वक्त में साथ रहते. डिंपल ने काका के मुश्किल दौर में उनका साथ दिया. काका से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए. सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित हुई. असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें आग की तरह फैलने लगीं.

Advertisement

सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी. फिर भी उनका रिश्ता डिंपल के साथ चलता रहा. डिंपल की भी शादी हो चुकी थी लेकिन वो अपने पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं. खबरों की मानें तो दोनों का यह रिश्ता 11 साल तक चला था और सनी ने डिंपल को पत्नी का दर्जा भी दिया था.

बॉबी देओल से डरते हैं भतीजे करण, कहा- मैं भाई सनी जैसा नहीं

इतना ही नहीं दोनों के बारे में खबरें ये भी आईं कि उन्होंने शादी कर ली थी. पर आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि ना तो इनकी तरफ से हुई नाहि दोनों के किसी करीबी सूत्रों से. पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.

बताया जाता है कि दोनों के रिश्ते में उस समय कड़वाहट आ गई जब सनी की जिंदगी में अभिनेत्री रवीना टंडन की एंट्री हुई. लेकिन सनी और रवीना का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला.

Advertisement
Advertisement