रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी जिस तरह से शो से जुड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे शूटिंग के दौरान के दिनों को फिर से जी रहे हैं और प्रशंसक भी उनकी इन रोचक जानकारियों से काफी खुश हैं. हाल ही में सुनील लहरी ने रामायण के सेट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें वे रामानंद सागर के बेटे और ग्रैंडसन के साथ नजर आ रहे हैं.
सुनील ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इस फोटो में राम की वेशभूषा में अरुण गोविल और लक्ष्मण की वेशभूषा में सुनील लहरी कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उनके साथ रामानंद सागर के बेटे और उनके ग्रैंडसन बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में सुनील ने लिखा- रामायण के सेट की ये तस्वीर. सागर साहब के बेटे सुभाष सागर और उनके ग्रैंडसन ज्योति सागर.
View this post on Instagram
Pic. From set of Ramayan Sagar Sahib son Subhash Nagar and grandson Jyoti Sagar
View this post on Instagram
बेटे रवि के लंबे बालों से परेशान एकता कपूर, बोलीं- ये बाल कब कटेंगे?
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की बचपन की फोटो, देख डर जाएंगे आप
बता दें कि सुनील की इस थ्रोबैक फोटो को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सुनील ने अपनी फिल्म जनम कुंडली की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपने किरदार में नजर आ रहे थे. फोटो में वे वेस्टर्न आउटफिट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे. सुनील अपनी फिल्मों के दौरान की भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 80s और 90s के दशक में उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया था.
रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से कर रहे शेयर
इनदिनों सुनील लहरी स्टार प्लस पर रामायण के रिटेलिकास्ट को फॉलो कर रहे हैं और शो के बाद उस एपिसोड से जुड़े कुछ रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से शेयर कर रहे हैं. प्रशंसक भी सुनील के इन फैक्ट्स से काफी खुश नजर आते हैं और उनके ट्विटर पर वीडियो शेयर करने का इंतजार करते हैं.