रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक की एल्बम जियूं कैसे रिलीज हो गई है. आमतौर पर रामायण की शूटिंग के किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सुनील ने ट्वीट करके अपने बेटे को उनके नए म्यूजिक एल्बम के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में फैन्स से भी उनके बेटे को सपोर्ट करने की अपील की है.
सुनील लहरी ने अपने ट्वीट में लिखा, "दोस्तों आज मैं रामायण के पीछे की अनकही बातों के बदले कृष के वीडियो को प्रमोशन के लिए डाल रहा हूं. मुझे उम्मीद नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप लोग पूरा सपोर्ट करेंगे और मैक्स टु मैक्स हिट करेंगे. सॉन्ग जो रिलीज हो गया है. गाने का लिंक बायो में दे दिया गया है."
इसके साथ सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले अरुण गोविल नजर आ रहे हैं. अरुण वीडियो में कह रहे हैं कि हाय कृष, पता चला कि तुम्हारी एल्बम जियूं कैसे 15 तारीख को रिलीज हुआ है मैं तुम्हें बेस्ट ऑफ लक और गुड लक कहना चाहता हूं. राम जी सब कृपा करेंगे.
Doston Aaj Mein Ramayan Ke Piche ki Ankahi baten Ke Badle Krrish ke video ko promotion ke liye Daal raha hun mujhe ummid he nahin balki pura Vishwas hai ki aap log pura support Karenge aur max. to max. hit Karenge song Jo release ho gaya hai🙏😊🔜➡LINK IN BIO pic.twitter.com/3FNc8e6F0z
— Sunil lahri (@LahriSunil) July 15, 2020
सुनील ने बांधे तारीफों के पुल
इसके बाद वीडियो में सुनील लहरी नजर आते हैं जो बता रहे हैं, "हाय कृष, गुड लक तुम्हारी एल्बम जियूं कैसे के लिए. मैंने एल्बम देखी है ये एक बहुत खूबसूरत एल्बम है. मुझे ये बहुत अच्छी लगी और तुम सभी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. मैं तुम्हारी और पूरे क्रू की कामयाबी के लिए दुआ करता हूं."
सुशांत सुसाइड: पप्पू यादव ने की थी CBI जांच की मांग, गृह मंत्रालय ने दिया जवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में मास्क लगाए नजर आए सितारे, वीडियो वायरल
वीडियो में आगे दीपिका चिखलिया और अर्जुन भी कृष को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सुनील लहरी के हैंडसम बेटे कृष पाठक भी उन्हीं की तरह एक एक्टर हैं. कृष ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो POW युद्ध के बंदी से की थी. शो में उन्होंने अयान खान का किरदार निभाया था.