scorecardresearch
 

सुनील लहरी के बेटे का म्यूजिक वीडियो रिलीज, रामायण परिवार ने दिया आशीर्वाद

सुनील लहरी ने अपने ट्वीट में लिखा- दोस्तों आज मैं रामायण के पीछे की अनकही बातों के बदले कृष के वीडियो को प्रमोशन के लिए डाल रहा हूं. मुझे उम्मीद नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप लोग पूरा सपोर्ट करेंगे और मैक्स टु मैक्स हिट करेंगे.

Advertisement
X
कृष पाठक
कृष पाठक

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक की एल्बम जियूं कैसे रिलीज हो गई है. आमतौर पर रामायण की शूटिंग के किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सुनील ने ट्वीट करके अपने बेटे को उनके नए म्यूजिक एल्बम के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में फैन्स से भी उनके बेटे को सपोर्ट करने की अपील की है.

सुनील लहरी ने अपने ट्वीट में लिखा, "दोस्तों आज मैं रामायण के पीछे की अनकही बातों के बदले कृष के वीडियो को प्रमोशन के लिए डाल रहा हूं. मुझे उम्मीद नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप लोग पूरा सपोर्ट करेंगे और मैक्स टु मैक्स हिट करेंगे. सॉन्ग जो रिलीज हो गया है. गाने का लिंक बायो में दे दिया गया है."

Advertisement

इसके साथ सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले अरुण गोविल नजर आ रहे हैं. अरुण वीडियो में कह रहे हैं कि हाय कृष, पता चला कि तुम्हारी एल्बम जियूं कैसे 15 तारीख को रिलीज हुआ है मैं तुम्हें बेस्ट ऑफ लक और गुड लक कहना चाहता हूं. राम जी सब कृपा करेंगे.

सुनील ने बांधे तारीफों के पुल

इसके बाद वीडियो में सुनील लहरी नजर आते हैं जो बता रहे हैं, "हाय कृष, गुड लक तुम्हारी एल्बम जियूं कैसे के लिए. मैंने एल्बम देखी है ये एक बहुत खूबसूरत एल्बम है. मुझे ये बहुत अच्छी लगी और तुम सभी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. मैं तुम्हारी और पूरे क्रू की कामयाबी के लिए दुआ करता हूं."

सुशांत सुसाइड: पप्पू यादव ने की थी CBI जांच की मांग, गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मास्क लगाए नजर आए सितारे, वीडियो वायरल

वीडियो में आगे दीपिका चिखलिया और अर्जुन भी कृष को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सुनील लहरी के हैंडसम बेटे कृष पाठक भी उन्हीं की तरह एक एक्टर हैं. कृष ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो POW युद्ध के बंदी से की थी. शो में उन्होंने अयान खान का किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement