scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार, सुनाया ब्रेकअप का दर्द

सुनील ग्रोवर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, केतन, मैं तुमसे नफरत करती हूं. प्यार अंधा हो सकता है लेकिन मैं नहीं हूं. हमारे बीच सब खत्म हो रहा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. तुम रईसजादे कहीं के. बाय. - रत्नागिरी

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लॉकडाउन के दौरान अपने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है. कभी मजाकिया वीडियो शेयर करके तो कभी खुद के मीम्स शेयर करके. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अब एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिलकुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर अब तक रिंकू भाभी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे तमाम किरदार कर चुके हैं.

अब इस नए वीडियो में सुनील रत्नागिरी नाम की लड़की के किरदार में नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने बड़े बालों वाला विग पहना हुआ है और सिर के ठीक ऊपर एक चोटी बनाई हुई है. पिंक कलर का टॉप पहन कर बालों में लिपस्टिक लगाकर और आंखों पर आइसाइट वाला चश्मा लगाकर सुनील ग्रोवर ने बिलकुल किसी नखरीली लड़की सा लुक ले लिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

‘’Ketan, I hate you. Love could be blind but I am not. We are over and I am cool 🍦 with it. You son of a rich!! ‘’ ~ bye~ Ratnagiri. #itsover #iamhappywithoutyou #neverevermakefunofmyname #yousonofarich #nevershowmeyourfaceketan #StayKoolStaySafe

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील ग्रोवर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "केतन, मैं तुमसे नफरत करती हूं. प्यार अंधा हो सकता है लेकिन मैं नहीं हूं. हमारे बीच सब खत्म हो रहा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. तुम रईसजादे कहीं के. बाय. - रत्नागिरी" वीडियो में सुनील कह रहे हैं, "अब मेरा दिमाग दुख रहा है. मैंने कल रात केतन से ब्रेकअप कर लिया. मैंने उससे मांगा ही क्या था. मेरा बेकिंग करने का मन कर रहा था. मैंने उससे कहा कि मुझे ब्लू बेरीज चाहिए."

सेट पर लड़कियों ने दिया था 'लक्ष्मण' को हेड मसाज, जमकर हुई थी ख‍िंचाई

कुदरत के कहर से परेशान सुनील ग्रोवर, माफी मांगते हुए कही ये बात

किशमिश ने और बिगाड़ दी बात

"...वो बोला कि ब्लूबेरीज तो लॉकडाउन के बाद ला दूंगा. तो मैंने कहा- वाकई? लॉकडाउन के बाद तो मैं ही जाके ले लूंगी. बड़ा एहसान करेगा मेरे पर. वो मुझसे बोल रहा है कि किशमिश डाल लो. क्या? मेरे जैसी लड़की. किशमिश. क्या वाकई में? रईसजादे कहीं के. मैं किशमिश खाऊंगी. मैं थक चुकी हूं अब तुमसे."

Advertisement

Advertisement
Advertisement