scorecardresearch
 

महज 3 दिन में 'सुल्तान' बनी साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी.

Advertisement
X

सलमान की फिल्म 'सुल्तान' ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. फिल्म महज 3 दिनों में 105.34 करोड़ रुपये कमाकर साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.

इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 85 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई थी. इसके अलावा साल 2016 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 'हाउसफुल 3' और 'एयरलिफ्ट' की कमाई की बात करें तो 'एयरलिफ्ट' की कुल कमाई 127.80 करोड़ रुपये रही और 'हाउसफुल 3' की 107.70 करोड़ रुपये रही. और इस तरह सुल्तान महज तीन दिनों में ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में 'फैन' को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गई है. इसके अलावा सुल्तान ने सलमान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर भी रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकी है.

अब आगे यह देखना होगा कि 'सुल्तान' कमाई के मामले और कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बनाती है.

Advertisement
Advertisement