scorecardresearch
 

सुभाष घई की फिल्म कांची के लिए ऋषि कपूर का आइटम सॉन्ग ठुमका रिलीज

सुभाष घई की महत्वाकांक्षी फिल्म कांची का एक डांस नंबर बुधवार को रिलीज किया गया. इसमें ऋषि कपूर गोरी कन्याओं के साथ भड़कीले कपड़े पहन ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ठुमका टाइटल वाले इस गाने को गाया है सोनू निगम और सूजैन डिमैलो ने. ऋषि इसी तरह के एक गाने में रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्म बेशरम में भी नजर आए थे.

Advertisement
X
कांची के गाने ठुमका में ठुमका लगाते ऋषि कपूर
कांची के गाने ठुमका में ठुमका लगाते ऋषि कपूर

सुभाष घई की महत्वाकांक्षी फिल्म कांची का एक डांस नंबर बुधवार को रिलीज किया गया. इसमें ऋषि कपूर गोरी कन्याओं के साथ भड़कीले कपड़े पहन ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ठुमका टाइटल वाले इस गाने को गाया है सोनू निगम और सूजैन डिमैलो ने. ऋषि इसी तरह के एक गाने में रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्म बेशरम में भी नजर आए थे.

कांची फिल्म के जरिए सुभाष घई एक नई एक्ट्रेस मिष्टी को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म में उनके हीरो हैं प्यार का पंचनामा और आकाशवाणी में नजर आए कार्तिक तिवारी. इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, आदिल हुसैन जैसे कई एक्टर्स फिल्म में हैं.

कांची एक लड़की की कहानी है, जो हालात से टकराकर राजनीति में उतरती है, युवा क्रांति करने के लिए. यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी.

देखें फिल्म कांची का गाना ठुमका

Advertisement
Advertisement