scorecardresearch
 

SOTY 2 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, सेट पर ऐसे दिखे एक्टर्स

करण जौहर की आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का दूसरा शेड्यूल शुरू हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने सेट से एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट पर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट पर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया

करण जौहर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का दूसरा शेड्यूल शुरू हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. पुनीत ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया- सेट पर वापसी.

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग देहरादून में करीब 40 दिन तक चली थी. इस फिल्म से अनन्या और तारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

SOTY 2 Posters: 2018 बैच में टाइगर की एंट्री, ग्लैमरस लग रहीं तारा

Back on set .. #Student2 😃👍🏻💪🏻 @tigerjackieshroff @tarasutaria__ @ananyapanday

A post shared by Punit Malhotra (@punitdmalhotra) on

फिल्म का पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज ये तीनों ही एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

Advertisement

PHOTOS: रेस्टोरेंट पहुंचीं अनन्या पांडे, ऐसा था कैजुअल लुक

आलिया फिलहाल 'कलंक' और 'ब्रहास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. 'कलंक' में उनके साथ वरुण धवन और 'ब्रहास्त्र' में रणबीर कपूर हैं. रणवीर सिंह के साथ उन्होंने 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म कर ली है. उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'राजी' थी, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.

वहीं वरुण धवन 'कलंक' के अलावा 'सुई धागा' की शूटिंग भी कर रहे हैं. 'सुई धागा' में उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं.

Advertisement
Advertisement