बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में साल 2002 से सक्रिय हैं. मगर साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने के बाद से मानों उनकी किस्मत खुल गई है. फिल्म तो सुपरहिट रही ही इसी के साथ उन्हें एक नया प्रोजेक्ट भी मिल गया. फिल्म का नाम है इंदू की जवानी. इस फिल्म में आदित्य बॉलीवुड की ग्लैमरस दीवा कियारा आडवाणी संग रोमांस करते नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में आदित्य ने कियारा संग काम करने के बारे में बताया है.
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में आदित्य सील से पूछा गया कि कियारा संग पहली दफा काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा- मजेदार अनुभव था. हमने साथ में काफी अच्छे से काम किया. ये काफी सरल रहा. मैं ये जाहिर नहीं कर सकता. मुझे कभी महसूस ही नहीं हुआ कि मैं कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहा हूं. मुझे लगा कि जैसे मैं अपनी एक दोस्त के साथ काम कर रहा हूं.
महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं आई थी रामानंद सागर की रामायण, बताई वजह
जिस एक्ट्रेस ने दी फिल्म में बॉन्ड को टक्कर, 94 साल में हुआ निधन
सेट पर थी एकदम शांति
फिल्म का सेट भी काफी अच्छा था. हमारी क्रू काफी छोटी थी क्योंकि फिल्म में ज्यादा एक्टर्स नहीं हैं. सब कुछ काफी सरलता से हो गया और सेट पर एक बार भी किसी चीज को लेकर बहस नहीं हुई. मैं यही सोच रहा था कि मसाला कहां से मिलेगा. मुझे कुछ गॉसिप्स चाहिए. बता दें कि आदित्य के पास इंदू की जवानी के अलावा एक और फिल्म है. ये एक डांस फिल्म है जिसका जॉनर कॉमेडी और हॉरर है. इस फिल्म की शूटिंग मार्च में होने वाली थी मगर फिलहाल लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.