अमिताभ बच्चन महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों से दुखी हैं. उनका कहना है कि महिलाओं को भी पूरी आजादी से जीने का हक मिलना चाहिए. उनके खिलाफ अत्याचार रुकने चाहिए.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट काम' में लिखा, 'महिलाओं का अपमान बंद कीजिए. इसे सम्मान के साथ स्वीकार कीजिये कि हमारे होने महिलाओं का अहम योगदान है. उनकी रक्षा कीजिए और उनके खिलाफ उठने वाले हाथों को रोकिए.'
अमिताभ ने लिखा, 'आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में अपना योगदान दूंगा. आपकी क्या योजना है?
अमिताभ ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए चलाए गए अंतर्राष्ट्रीय अभियान 'ब्रेकथ्रू' के प्रति भी अपना समर्थन जताया. इस अभियान की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी. इसके तहत महिलाओं एवं पुरुषों से घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया जाता है.