फिल्म 'जब तक है जान' के बाद एक बार फिर शाहरुख खान और कटरीना कैफ स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. खबर है कि चेन्नई एक्सप्रेस के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर शाहरुख को बतौर हीरो ले रहे हैं.
इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी ही प्रोड्यूस करेगी. फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इस साल के आखिर में फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. 'जब तक है जान' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. यह मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी. उधर रोहित शेट्टी तो 100 करोड़ क्लब के चैंपियन हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में कम से कम इतनी कमाई करती हैं.
इससे पहले खबरें आई थीं कि कटरीना और शाहरुख राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में साथ नजर आएंगे. मगर कटरीना कैफ ने इन खबरों का खंडन किया था. कटरीना ने कहा था कि इस वक्त मैं सिर्फ तीन फिल्म कर रही हूं. बैंग बैंग, फैंटम और जग्गा जासूस.