रामानंद सागर कृत टीवी शो श्रीकृष्णा में वासुदेव की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील पांडे के बारे में कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें ऑडीशन के दौरान रावण की स्क्रिप्ट दी गई थी. साल 1960 में चंपारण बिहार में जन्मे सुनील पांडे ने तमाम फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है.
सुनील ने अपना भी कोई होता (1984) और हथियार (2002) जैसी फिल्मों में काम किया है तो वह अलिफ लैला में भी नजर आ चुके हैं. सागर एंटरप्राइज के साथ अपने काम के अनुभव साझा करते हुए सुनील ने बताया कि उन्हें किस तरह से टीवी शो कृष्णा में वासुदेव का रोल मिला था.
View this post on Instagram
Advertisement
सुनील ने बताया कि जब उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ था तो उन्हें रावण की स्क्रिप्ट दी गई थी. एक्टिंग स्किल्स जांचने के लिए उनसे अलग-अलग लोगों के अंदाज में रावण के डायलॉग बोलने को कहा गया था. जैसे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी की तरह. सुनील की परफॉर्मेंस बेस्ट थी और उन्हें इस रोल के लिए चुन लिया गया था.
फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'
तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा
दोस्ताना था सेट का माहौल
सुनील ने बताया कि वासुदेव का किरदार करने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़े थे और वह बहुत आसानी से बिना किसी दिक्कत के ये रोल कर पाए थे. सेट का माहौल बहुत दोस्ताना हातो था जहां सभी एक दूसरे के साथ कॉपरेट करते थे और इस तरह श्रीकृष्णा जैसा मास्टरपीस शो तैयार हो पाया. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सुनील बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट का काम भी कर चुके हैं.