बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन बहुत कम समय में देश के दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी हैं. आज इस खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस का जन्मदिन है. सनी लियोन ने इस खास दिन पर शेयर किए अपने बर्थडे एक्सपीरियंस. पेश है सनी के साथ हुई खास बातचीत के कुछ खास अंश:
क्या प्लान हैं सनी आज बर्थडे पर?
आज तो मैं गोवा में 'स्प्लिट्सविला' की शूटिंग कर रही हूं तो काम पर ही हूं, अगर बर्थडे पर कुछ हुआ तो अच्छा है और नहीं
हुआ तो भी ठीक ही है. तो एक तरह से वर्किंग बर्थडे होने वाला है.
बचपन में आप अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करतीं थी?
बचपन में मेरे माता-पिता हमेशा बर्थडे पार्टी करते थे. मम्मी केक बनाती थी और सभी मेरी पसंद की ही चीजें खाते थे. सबसे
अच्छे बर्थडे मेरे माता-पिता के साथ ही होते थे. मैंने कभी मम्मी-पापा से ऐसे नहीं कहा कि मुझे ये चाहिए या वो चाहिए. मैं काफी
सोचती हूं उन दिनों के बारे में जब मम्मी-पापा साथ होते थे. हमेशा मुझे बहुत अच्छा केक मिलता था, बहुत ही सिंपल लड़की हूं मैं.
कोई स्पेशल बर्थडे गिफ्ट?
सबसे अच्छे और बहुत ही प्यारा गिफ्ट मुझे मेरे पति डेनियल ने पिछले साल दिया था. हीरों से सजा हुआ एमरल्ड नेकलेस.
डेनियल ने खुद डिजाईन किया और मुझे अपनी मां के हाथों दिया. मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है वो.
साल 2015 आपके लिए काफी सही रहा?
यह साल काफी व्यस्त रहा. पिछले साल का काम भी अभी सामने आ रहा है. मेरे फैंस को भी पसंद आया है मेरा काम, और
उनकी पसंद नापसंद का भी पता चला है.
साल 2016 से क्या क्या उम्मीदें हैं?
मेरी सबसे बड़ी चाहत है कि बस मैं काम करती रहूं, काम करते हुए मैं बहुत खुश रहती हूं.
आपका पसंदीदा गाना इस बर्थडे पर?
फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का 'दारु पीके डांस करे'.
कोई और चाह है आने वाले समय में?
मैं सुपरहीरो बनना चाहती हूं. जैसे बचपन में सुपरहीरोज को देखती थी वो दुष्टों का नाश करते थे, वैसी सुपरहीरो बनना चाहती हूं.
किसी बॉयोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगी?
बचपन से मोहम्मद अली जैसे लोगों की कहानियां सुनती आ रही हूं लेकिन मुझे ज्यादा आईडिया नहीं है कि इनकी बॉयोपिक में
मैं काम कर पाऊंगी या नहीं. कभी सोचा नहीं.