रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने बिजनेसमैन-एक्टर विशानन वननगामुडी संग चेन्नई के द लीला पैलेस में शादी कर ली. ये उनकी दूसरी शादी थी. ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में हर क्षेत्र से बड़े नाम शामिल हुए. फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियों ने समारोह में शिरकत की. रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रजनीकांत मेहमानों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. देश के जाने माने कारोबारी मुकेश अंबानी भी इस पार्टी का हिस्सा बने. दोनों की साथ में फोटो सामने आई है.
मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी भी नजर आईं. नीता प्रिंटेड सलवार शूट में सिंपल लुक में दिखीं जबकि मुकेश अंबानी फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. बता दें कि शादी के जश्न को काफी प्राइवेट रखा गया. न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. सौंदर्या रजनीकांत ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. समारोह में मुकेश अंबानी के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी नजर आए.


राजनीति के क्षेत्र से भी कई मेहमान पार्टी में शामिल हुए. तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर Edappadi K Palaniswami से लेकर विपक्ष के नेता एमके स्टालिन भी रिसेप्शन पार्टी में शरीक हुए. कहा जा रहा है कि साउथ सिनेमा के कई सारे सितारे भी इस खास मौके का हिस्सा बने. रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सौंदर्या रजनीकांत की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी अश्विन राजकुमार से हुई थी. पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है. खबरों के मुताबिक रजनीकांत नहीं चाहते थे कि सौंदर्या की पहली शादी टूटे. उन्होंने इस शादी को बचाने की कोशिश भी की थी मगर बात बन नहीं पाई. विशानन वननगामुडी की बात करें तो सौंदर्या पिछले कुछ सालों से विशागन के साथ रिलेशनशिप में थीं. रजनीकांत की बड़ी बेटी की बात करें तो उनका नाम ऐश्वर्या आरधनुष है. उन्होंने साउथ के सुपरस्टार धनुष से शादी की है.
View this post on Instagram