scorecardresearch
 

किराया ना देने पर सूरज पंचोली के पिरवार को खाली करना पड़ सकता है बंगला

एक्टर आदित्य पंचोली और उनके परिवार को जुहू में किराए पर लिए गए बंगले को खाली करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
आदित्य पंचोली परिवार संग
आदित्य पंचोली परिवार संग

एक्टर आदित्य पंचोली और उनके परिवार को जुहू में किराए पर लिए गए बंगले को खाली करना पड़ सकता है.

दरअसल जुहू में इस्कॉन टेंपल के पास स्थ‍ित इस बंगले में आदित्य पंचोली का परिवार 1960 से महज 150 रुपये के किराए के हिसाब से रह रहे थे. इसके अलावा कुछ महीनें तक किराया चुक्ता ना करने पर इस बंगले की मालकिन ताराबाई ने साल 1977 में इसके खि‍लाफ केस दायर किया था. 30 साल से चल रहे इस केस में इस बंगले की मालकिन जीत गई हैं और बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदित्य पंचोली की सभी या‍चिकाओं को खारिज करते उन्हें इस फैसले के खि‍लाफ याचिका करने के लिए 5 नवंबर तक का समय दिया गया है. अगर आदित्य के परिवार ने इस समय को भी गवां दिया तो उन्हें इस बंगले को खाली करना पड़ सकता है.

इस मामले को लेकर सभी कागजी कार्यवाही आदित्य के पिता रंजन पंचोली और इस बंगले की मालकिन के साथ ही हुई है.

Advertisement
Advertisement