
पिछले काफी से देश में लॉक डाउन लगा हुआ है, ऐसे में अब प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को जाना चाहते हैं, हांलाकि सरकार ने कई जगहों के लिए ट्रेनें शुरु कर दी हैं लेकिन जाने वालों की संख्या लाखों में ऐसे में कई मजदूर तो पैदल ही घर जाने के लिए बेताब हैं.
Fantastic work @SonuSood . It’s been so difficult for the daily wage workers and to watch a few of them waving enthusiastically as they head home , is quite a sight . They have suffered the most . This gives me so much hope . Thank you Sonu ❤️🤗 pic.twitter.com/MKwC86EMK8
— Rudrani Chattoraj (@rudrani_rudz) May 12, 2020
ऐसे मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद किसी फरिश्ते की तरह आगे आए हैं, सोनू सूद ने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति लेकर बसों की सर्विस शुरु करवाई, जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए 10 बसें मजदूरों को लेकर निकली हैं, इस दौरान सोनू सूद खुद वहां मौजूद थे और उन्होंने जाते हुए मजदूरों को बाय-बाय भी कहा, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सोनू ने बसों में सवार लोगों के लिए रास्ते में खाने का इंतजाम भी किया,
इस नेक काम के लिए सोनू सूद की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है,

फराह खान ने सोनू सूद की तारीफ में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे तुम पर गर्व है मेरे दोस्त, बसों का इंतजाम कर प्रवारी मजदूरों को घर भेजने के लिए, महामारी का समय हमें ये दिखाता है कि हमें किससे दिल से दोस्ती रखनी चाहिए ’