scorecardresearch
 

हेल्थ वर्कर्स को दिया था होटल, अब 45 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे सोनू सूद

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले ही अपने जुहू के होटल को हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सौंप दिया था. वे अब अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं जिसके तहत मुंबई में 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिलाया जाएगा.

Advertisement
X
सोनू सूद सोर्स इंस्टाग्राम
सोनू सूद सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस की महामारी के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. एक्टर सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले ही अपने जुहू के होटल को हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सौंप दिया था. वे अब अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं जिसके तहत मुंबई में 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिलाया जाएगा. सोनू की इस स्कीम का नाम शक्ति आनंदनम है.

सोनू ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम सब साथ हैं. हम में से कुछ लोगों के पास खाने और रहने की सुविधाएं हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है और ये उनके लिए काफी मुश्किल वक्त है. इन लोगों की मदद के लिए हमने खास फूड और राशन ड्राइव चलाया है. ये मेरे पिता के नाम पर है और इसका नाम शक्ति आनंदनम है. मैं उम्मीद करूंगा कि इस ड्राइव के सहारे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें.

Advertisement

View this post on Instagram

Stay home..stay safe..stay fit 💕 @farahkhankunder maaafi🙏🙏🙏🙏🙏🙏 also pls be careful.. don’t break your furniture/ bones 🙏 #fitness #fitnessmotivation #fitnessjourney #sonusoodfitworld #stayfit #stayfocused

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

सोनू से पहले भी कुछ बॉलीवुड सितारे भी कर चुके हैं मदद

बता दें कि सोनू से पहले शाहरुख खान ने अपना ऑफिस स्पेस मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) को देने का फैसला किया था ताकि इसे क्वांरटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. शाहरुख के बाद एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने भी अपने 36 कमरों के होटल को बीएमसी को दिया है ताकि इस होटल को क्वारनटीन सेंटर बनाया जा सके और कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद की जा सके. इसके अलावा बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद दे चुके हैं और लोगों को लगातार इस खतरनाक वायरस के बारे में जागरुक कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement