गायक सोनू निगम की पाकिस्तान संबंधी टिप्पणी और उनके द्वारा गायक अनु मलिक का बचाव गायिका सोना महापात्रा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपना विरोध जता दिया. इस पर सोनू निगम ने कहा कि 'हर मुद्दे पर झगड़ा करने की जरूरत नहीं है.' एक कार्यक्रम के दौरान सोनू इस बारे में बात कर रहे थे कि इन दिनों क्यों कई गानों के रीमिक्स बन रहे हैं. उन्होंने मजाक में था कहा, "कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मैं पाकिस्तानी होता तो ज्यादा बेहतर होता कम से कम मुझे भारत से काम का ऑफर तो मिलता."
सोनू ने यह भी कहा था, "अगर आप कहते हैं कि 'अनु मलिक ने आज सुबह मुझसे मुलाकात की' तो यह ठीक है. लेकिन आपने बिना किसी सबूत के आरोप लगाए, इसे भी स्वीकार करें. अगर वह (अनु मलिक) इस पर कुछ बोलना चाहते, तो बहुत कुछ बोल सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया."
सोना महापात्रा का सोनू पर हमला, मलिक का किया था सपोर्ट
उन्होंने कहा था, "अगर मैं कहूं कि आपने मेरे साथ बदतमीजी की तो आप कहेंगे की सबूत दिखाओ? लेकिन सबूत तो नहीं है ना. इसके बाद भी लोग आरोप लगाने वालों को सम्मान दे रहे हैं जो अनु मलिक को बदनाम कर रहे हैं. और, आप उनको बैन कैसे कर सकते हैं? किसी की रोजी रोटी को कैसे छीन सकते हैं आप? उनकी फैमिली को क्यों टार्चर करेंगे आप?"

क्या है मामला?
अनु मलिक पर गायिका सोना महापात्रा ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. सोनू निगम द्वारा अनु मलिक का बचाव करने के बाद सोना महापात्रा ने सोनू के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि सोनू की इस तरह की बातों को सुनकर उन्हें धक्का लगा.
Dear Sonu Nigam,
I wont call you someone’s son, husband or father & also have a detailed reply to your defense of a serial predator & accused in the #MeToo movement. My open letter Part 1. 👇🏽 Part 2 will respond to your complains about music labels. 🙏🏽🔴 https://t.co/GuqhVLmbiz
— SONA (@sonamohapatra) December 20, 2018
So much sympathy for a millionaire losing work? So much empathy for his privileged family being ‘tortured’?How about the scores of girls & women he tortured?Multiple testimonies not proof enough?
“Sonu Nigam backs Anu Malik on #MeToo: Where is the proof?” https://t.co/xGajdQQfT8
— SONA (@sonamohapatra) December 19, 2018
I always found Sonu Nigam to be brighter than most of his peers, intelligent, so talented, excellent at his craft & yes, kind too. Feel so let down hearing him talk like this & choose the dark side to side up with. I’m hoping he realises how sad this is. 🙏🏽🔴 https://t.co/aQxiD2VdUx
— SONA (@sonamohapatra) December 19, 2018
संगीतकार राम संपत की पत्नी सोना ने ट्विटर पर लिखा, "एक करोड़पति का काम चला गया तो इतनी सहानुभूति? इतनी सहानुभूति उसके परिवार के 'उत्पीड़न' के प्रति जिसके पास ढेरों विशेषाधिकार हैं? उन तमाम लड़कियों और महिलाओं का क्या जिनका उसने उत्पीड़न किया? इतनी सारी लड़कियों की गवाही क्या उसके अपराध को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं? अकेल मैं नहीं, कोई सौ महिलाएं और पुरुष अनु मलिक के निंदनीय व्यवहार की गवाही दे सकते हैं."
पाक वाले बयान पर बोलीं सोना
सोनू की पाकिस्तान संबंधी टिप्पणी पर सोना ने कहा, "क्या अरिजीत सिंह, बादशाह, विशाल ददलानी पाकिस्तान से हैं? आपको आपके हिस्से की प्रसिद्धि मिली है. भारत में बिना किसी अपवाद के हर तीन-चार-पांच साल में एक 'पुरुष सुपरस्टार' उभरता है. तो, पाकिस्तानी कलाकारों पर दोष न लगाएं और कला और संगीत का घालमेल राजनीति और विचारधारा से ना करें."
'पाकिस्तान में पैदा होता तो अच्छा था', बयान पर सोनू निगम ने दी सफाई
इसके बाद सोनू ने ट्वीट किया, "सम्मानित महिला जो ट्विटर पर उलटी कर रही है, किसी ऐसे शख्स की पत्नी है जिसे मैं अपना बेहद करीबी मानता हूं, भले ही वह रिश्ते को भूल गई हैं, मैं मर्यादा बनाए रखना चाहता हूं." उन्होंने कहा, "कोई जानवर ही होगा, जो मीटू मूवमेंट (यौन शोषण के खिलाफ अभियान) का सर्पोट नहीं करता होगा."
सोनू ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "इतिहास में लंबे समय से महिलाएं उत्पीड़न का शिकार रही हैं. समय बिलकुल आ गया है कि उनसे संपत्ति और ट्राफी की तरह व्यवहार बंद किया जाए. अब वे पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं." उन्होंने कहा, "तो, आरोप लगाना सही है..लेकिन सजा देना? यह कैसे सही हुआ? सजा देना तो कानून का काम है."
उन्होंने कहा, हर मुद्दे पर हमेशा के लिए झगड़ने की जरूरत नहीं है. सकारात्मक पक्ष को देखो. पुरुषों ने अब महिलाओं के साथ 'व्यवहार' करना सीखा है. कुछ मजबूत महिलाओं के बलिदान ने जादू किया है और यह वर्तमान और भविष्य में शांतिपूर्ण और सुरक्षित कार्य वातावरण के लिए मार्ग प्रशस्त करता है."