मुंहफट सोनम कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है. कल्चर मशीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने यूट्यूब चैनल 'बीइंग इंडियन' पर एक और नया वीडियो अपलोड किया है, जिसका नाम रखा गया है सोनम सेल्फी. इस वीडियो में हाल ही में कॉफी विद करण में दिए गए सोनम के इंटरव्यू को बेहद मजेदार ढंग से शामिल किया गया है.
वीडियो में सोनम की ढेर सारी सेल्फी और इसी तरह की दूसरी तस्वीरों को दिखाया गया है और बैकग्राउंड में सोनम का ट्रेडमार्क 'यू नो व्हट आई मीन' गूंजता रहता है. इस मजेदार वीडियो में 'कॉफी विद करण' में दिए गए सोनम के उस बयान को भी शामिल किया गया है जिसमें वो कह रही हैं कि साधारण दिखने का मतलब यह नहीं है कि आप अच्छे एक्टर हैं.

सोनम ने कहा था, 'सिर्फ इसलिए कि आप साधारण दिखते हैं और लाउड एक्टिंग करते हैं, आप अच्छे एक्टर नहीं हो जाते. यह बकवास है'.
सोनम के इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. कोई उनका मजाकर उड़ा रहा है तो कोई उनके बचाव में है. एक यूजर ने तो सोनम की खिंचाई करते हुए लिखा है, 'बेचारी सोनम! मैं किसी की खिंचाई को प्रोत्साहन नहीं देता. लेकिन फिर भी यह गाना सोनम के पूरे इंटरव्यू से ज्यादा खराब नहीं है'. तो एक अन्य यूजर के मुताबिक, 'इस वीडियो से साफ हो जाता है कि सोनम एक महत्वपूर्ण शख्सियत हैं'.
वहीं, इस वीडियो को सोनम कपूर ने बेहद हल्के-फुल्के ढंग से लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना यह सेल्फी सॉन्ग बहुत पसंद आया है.