scorecardresearch
 

‘खूबसूरत’ सोनम फिल्म प्रमोशन के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगी

अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी व्यस्तताओं के कारण आने वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ के प्रचार के लिए पाकिस्तान नहीं जा पाएंगी. उल्लेखनीय है कि फिल्म के नायक फवाद खान पाकिस्तानी अभिनेता हैं.

Advertisement
X
फिल्म खूबसूरत
फिल्म खूबसूरत

अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी व्यस्तताओं के कारण आने वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ के प्रचार के लिए पाकिस्तान नहीं जा पाएंगी. उल्लेखनीय है कि फिल्म के नायक फवाद खान पाकिस्तानी अभिनेता हैं.

सोनम ने कहा कि आने वाले समय में वह पाकिस्तान जरूर जाना चाहेंगी. हालांकि अपनी फिल्म के प्रचार के लिए न जा पाने के बावजूद वह कुछ ऐसा करने की सोच रही हैं, कि वहां प्रचार के दौरान उनकी कमी न खले.

उन्होंने कहा, ‘पहले मेरा पाकिस्तान जाना तय था, लेकिन अब मैं एक संदेश रिकॉर्ड कर रही हूं और पाकिस्तानी मीडिया को काफी इंटरव्यू भी दे रही हूं, जितना मैं फिल्म के प्रचार के लिए कर सकती हूं.’

सोनम हालांकि पाकिस्तान जाने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सचमुच जाना चाहती हूं. मेरे पूर्वज पेशावर से थे और मेरी मां का खानदान कराची से था. तो पाकिस्तान से मेरा काफी जुड़ाव रहा है. भारत आने से बाद से मैं बस दूसरी पीढ़ी की संतान हूं.’

फिल्म में रत्ना पाठक शाह और किरण खेर जैसी अनुभवी अभिनेत्रियों ने भी काम किया है. फिल्म भारत और पाकिस्तान में एक ही दिन 19 सितंबर को प्रदर्शित की जा रही है.

Advertisement

‘खूबसूरत’ का प्रचार खत्म होने के बाद सोनम को सूरज बाड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग शुरू करनी है, जिसमें उनके नायक सलमान खान होंगे.

Advertisement
Advertisement