scorecardresearch
 

सोनम ने बहन अंशुला संग शेयर की पुरानी तस्वीर, देखें कितना बदल गईं

अंशुला कपूर ने एक फोटो के जरिए दिखाया है कि वो और उनकी बहन सोनम कपूर कितना बदल गई हैं. उन्होंने एक देन एंड नाउ फोटो शेयर की है. पुरानी फोटो में सोनम और अंशुला को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

लॉकडाउन के बीच लोगों ने ना सिर्फ पुराने शोज देखना फिर शुरू कर दिया है बल्कि वो पुरानी यादों को भी खूब ताजा कर रहे हैं. इस ट्रेंड को सबसे ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं बॉलीवुड के वो सेलेब्स जो इस समय सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक फोटो शेयर कर रहे हैं. वो फोटो शेयर कर फैंस को अपना बचपन दिखा रहे हैं.

सोनम-अंशुला की पुरानी फोटो

अब अंशुला कपूर ने एक फोटो के जरिए दिखाया है कि वो और उनकी बहन सोनम कपूर कितना बदल गई हैं. उन्होंने एक देन एंड नाउ फोटो शेयर की है. पुरानी फोटो में सोनम और अंशुला को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन दोनों की मजबूत बॉन्डिंग देखते ही बन रही है.

अंशुला की इस फोटो को सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. पुरानी फोटो में सोनम और अंशुला बात करते दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में सोनम और अंशुला स्माइल कर रहे हैं. बता दें कि दूसरी फोटो सोनम कपूर की शादी की है. फोटो में सोनम तो खूबसूरत लग ही रही हैं लेकिन अंशुला भी काफी जंच रही हैं.

Advertisement

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की बचपन की फोटो, देख डर जाएंगे आप

कोरोना से जंग में शाहरुख खान की लोगों से अपील, डॉक्टरों के लिए दान करें PPE किट

अंशुला कर रही कोरोना महामारी में मदद

वैसे सोनम कपूर और अंशुला की बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिली है. दोनों की सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ बातचीत हमेशा सुर्खियों में रहती है. बता दें कि इस समय जब देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, ऐसे वक्त में अंशुला कपूर ने काफी मदद की है. उन्होंने अपनी फाउंडेशन के जरिए फंड्स भी इक्ट्ठा किए हैं और जरूरतमंदों की मदद भी की है. सोनम कपूर भी इस मुश्किल घड़ी में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement