कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक कर दी थी. सरकार के फैसले का स्टार्स भी पालन कर रहे हैं. फैन्स से लगातार स्टार्स घर में रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में स्टार्स की नई तस्वीरें कम ही सामने आ रही हैं. कई स्टार्स की पुरानी तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही है.
वायरल हो रही तस्वीरों में अब रणबीर कपूर और सोनम कपूर का भी नाम शामिल हो गया है. रणबीर-सोनम की ये तस्वीर फिल्म सावरिया के प्रमोशन के दौरान की है. सोनम और रणबीर का ये डेब्यू था. दोनों पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रहे थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन सोनम और रणबीर ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई थी.
सोनम कपूर और रणबीर कपूर का ये फोटोशूट है. इस दौरान दोनों फिल्म सावरिया का प्रमोशन करने में बिजी थे. रणबीर कपूर ने ब्लैक वेल्वेट प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ है. वहीं सोनम कपूर ने व्हाइट गाउन पहना हुआ है. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और कैमरे की तरफ भी देख रहे हैं-
View this post on Instagram
लॉकडाउन में फैन्स के लिए करीना कपूर ने शेयर की खास तस्वीर, हो रही वायरल
TikTok वीडियो के चलते विवादों में घिरे कार्तिक आर्यन, सोना मोहपात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
सोनम और रणबीर ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी, लेकिन इसके बाद दोनों करीब एक दशक बाद फिल्म संजू में भी साथ नजर आए थे. रणबीर कपूर से जब पूछा गया था कि सोनम कपूर में क्या बदलाव आया है तो एक्टर ने बहुत ही प्यारा जवाब दिया था. रणबीर ने कहा था कि अब सोनम अच्छी एक्ट्रेस हो गई हैं.