scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर सोनम कपूर ने कहा- पिता ने किसी को मेरा नंबर नहीं दिया

सोनम कपूर इन दिनों फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें सोनम कपूर के साथ लीड रोल में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान हैं. मूवी की जबरदस्त चर्चा है. स्टारकिड सोनम कपूर ने बॉलीवुड के मोस्ट कंट्रोवर्सियल टॉपिक नेपोटिज्म पर बयान दिया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें सोनम कपूर के साथ लीड रोल में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान हैं. मूवी की जबरदस्त चर्चा है. स्टारकिड सोनम कपूर ने बॉलीवुड के मोस्ट कंट्रोवर्सियल टॉपिक नेपोटिज्म पर बयान दिया है.

Zoom टीवी को दिए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा- ''फिल्म बैकग्राउंड से आने के कई फायदे हैं तो जिम्मेदारियां भी. मेरे पिता ने हमें सब कुछ देने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसलिए अगर हमें चांस मिला है तो हमें उसे ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए.'' सोनम कपूर और दलकेर सलमान का मानना है कि कई लोग नेपोटिज्म शब्द का सही मतलब जाने बगैर इसका इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से ये शब्द नेगेटिव प्रतीत होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Lady Luck and Mr Hard Work are back at it again! Zoya or Nikhil, who do you think will win this war? Find out on 20 Sept #TheZoyaFactor. @dqsalmaan #AbhishekSharma @pooja__shetty @aartishetty @foxstarhindi @ad_labsfilms @angadbedi @sanjaykapoor2500 @sikandarkher

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोनम ने कहा- मेरे पिता ने किसी को मेरा नंबर तक नहीं दिया है. वहीं दलकेर ने कहा- नेपोटिज्म शब्द ऐसा साउंड करता है जैसे कुछ आलसी बच्चे जो काम नहीं करते हैं, जो फिल्मों में नहीं जाना चाहते हैं, शूट नहीं करना चाहते हैं. और आपका परिवार ऐसा है जैसे मैं तुम्हें ये फिल्म दिलाऊंगा, मैं तुम्हें कुछ दिलाऊंगा, पर ऐसा होता नहीं है.

द जोया फैक्टर का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म लेखिका अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है. कहानी जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की है जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म साबित होती है.

Advertisement
Advertisement