बॉलीवुड स्टार्स ने ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपने अपने फैंस को बधाई दी है. सोनम कपूर ने भी ईद के मौके पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में तो सोनम फैंस को ईद के मुबारक मौके पर बधाई देते नजर आ रही हैं और दूसरी पोस्ट में सोनम ने बताया कि ईद के मौके पर उन्हें उनकी सास प्रिया अहूजा की तरफ से खास गिफ्ट मिला है.
सोनम कपूर ने इंडियन अटायर में एक मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ सोनम कपूर ने लिखा, "प्रिया अहूजा शुक्रिया, आप हमेशा मेरे लिए खास गिफ्ट खरीदती हैं. ईद पर ये नया आउटफिट. लव यू मॉम."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Eid Mubarak to my sisters and brothers.. ढेर सारा प्यार. चाँद सबसे ख़ूबसूरत हैं
सोनम की इस तस्वीर पर फैंस ने कमेंट लिखा है कि ये लुक देखकर रांझणा फिल्म की याद आ गई. सोनम अपने फैशन स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. सोनम की ट्रेडिशनल इंडियन अटायर में ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है.
View this post on Instagram
बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर फैशन इंडस्ट्री में व्यस्त हैं. बीते दिनों वीरे दी वेडिंग को एक साल पूरा होने पर सोनम कपूर ने इमोशनल नोट लिखकर फिल्म की स्टार कास्ट को खास मैसेज दिया था.