scorecardresearch
 

एनिवर्सरी से पहले ही आनंद ने दिया सोनम कपूर को गिफ्ट, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

सोनम और आनंद की शादी को 8 मई को दो साल पूरे हो जाएंगे. आनंद से एनिवर्सरी से पहले ही सोनम को गिफ्ट दे दिया है. सोनम का ये स्पेशल गिफ्ट है- Nintendo Switch और इसमें सभी गेम्स भी अपलोड हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
सोनम कपूर-आनंद आहूजा

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है. स्टार्स भी अपने घरों में बंद हो गए हैं. ऐसे में सभी बी-टाउन पार्टीज़ पर भी रोक सी लग गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने पति आनंद आहूजा के साथ घर में बंद हो गई हैं.

सोनम और आनंद की शादी को 8 मई को दो साल पूरे हो जाएंगे. आनंद ने एनिवर्सरी से पहले ही सोनम को गिफ्ट दे दिया है. सोनम का ये स्पेशल गिफ्ट है- Nintendo Switch और इसमें सभी गेम्स भी अपलोड हैं. सोनम ने अपने फैन्स के साथ इसकी एक तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है.

सोनम कपूर ने अपने Nintendo Switch की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आनंद आहूजा मुझे अच्छे से जानते हैं. लव यू.' सोनम कपूर वीडियो में फैन्स को बता रही हैं कि ये उनका एनिवर्सरी प्रेजेंट है.

Advertisement

1_050720114808.jpg

लॉकडाउन में शराब खरीद रही थीं रकुल प्रीत सिंह? केआरके ने शेयर किया वीडियो

'बैजू बावरा' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे रणबीर कपूर? सामने आई जानकारी

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई 2018 को हुई थी. वेडिंग में शानदार रिसेप्शन भी हुआ था. शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. सोनम ने बताया था कि उनकी और आनंद आहूजा की मुलाकात साल 2015 में हुई थी. इस दौरान सोनम कपूर फिल्म प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थीं. आनंद अपने दोस्त के साथ थे. सोनम ने बताया था, 'मैं आनंद और उसके दोस्त को देखा. उनका दोस्ता काफी लंबा था. उसे मेरी तरह पढ़ना पसंद था और वह हिंदी फिल्मों का फैन था.'

Advertisement
Advertisement