अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने जा रहा फिल्म मिस्टर इंडिया का रीमेक विवादों में घिरता दिखाई दे रहा है. अली अब्बास जफर ने जब 1987 में आई इस आइकॉनिक फिल्म के रीमेक की घोषणा की थी, जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए थे. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद ज्यादा खड़े होते दिख रहे हैं. मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर के बाद अब एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी रीमेक बनने की खबर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
पिता अनिल से करना चाहिए था विचार
सोनम कपूर इस बात से खफा हैं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म मिस्टर इंडिया का बनाने से पहले उनके पिता अनिल कपूर से बात नहीं की. सोनम ने ट्वीट कर कहा, 'मुझसे कई सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की जानकारी भी नहीं थी, हमें ये सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया. ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. उन दोनों का ये फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था. ये बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.'
HD प्रिंट में लीक हो गईं शुभ मंगल ज्यादा सावधान-भूत, बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है असर
FYI pic.twitter.com/YRmrny8VeW
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020
शेखर कपूर ने जताई थी नाराजगी
वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ सोनम कपूर ही मिस्टर इंडिया के रीमेक बनने से नाराज हों. मिस्टर इंडिया (1987) के डायरेक्टर शेखर कपूर भी इस बात से काफी नाराज हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा. मुझे लगता है फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए ये टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन वो लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की इजाजत के नहीं कर सकते हैं.'
डिंपल कपाड़िया ने अंग्रेजी मीडियम के डायरेक्टर होमी को बनाया बेवकूफ, किया ये कामNo one has even asked me or mentioned to me about this film called Mr India 2. I can only guess that they using the title to get a big weekend. For they cannot use the characters/story without permission from the original creators of the film. https://t.co/Set5eDH63j
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 18, 2020
अब मिस्टर इंडिया के रीमेक को लेकर बवाल तो जरूर खड़ा हो गया है लेकिन डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने चुप्पी साध रखी है. वैसे बता दें कि फिल्म की कास्टिंग की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. अली अब्बास जफर के मुताबिक वो अभी फिल्म की स्किप्टिंग पर काम कर रहे हैं.