मुंबई में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन पिछले कुछ सालों में इस त्योहार के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर आई एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी एक ट्वीट के सहारे इस समस्या से निपटने के लिए लोगों से गुहार लगाई है. सोनाली ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने मुंबई के खस्ताहाल होते हालातों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - कल हुए विसर्जन के बाद की तस्वीरें, अगर ये बर्बादी के संकेत नहीं है तो मुझे पता नहीं कि इससॆ ज्यादा खराब हालात और क्या हो सकते हैं. ये सही नहीं है. हमें इससे बेहतर करना होगा.
उन्होंने इससे पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे इस त्योहार को सेलेब्रेट करती हुई नज़र आ रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए कहा था - गणेश चतुर्थी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और मैं पिछले साल जब घर पर मौजूद नहीं थी तो इसे काफी मिस कर रही थी. मैं उस दौरान फेसटाइम के सहारे आरती में शामिल हुई थी.After yesterday’s visarjan... If these are not signs of damage we are causing then I don’t know what are! This cannot happen we need to do better! pic.twitter.com/0YYJGNfUby
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) September 9, 2019
सोनाली ने आगे लिखा था, ‘अब मुझे खुशी है कि मैं इस वर्ष वापस आ गई हूं और काफी विश्वास और मजबूती से इस त्योहार को मना रही हूं. मैं मानती हूं कि जहां विश्वास होता है वह अंदर भी दिखता है.'
सोनाली ने आगे कहा, 'एक बार फिर हम इको फ्रेंडली गणेश को लाए हैं और इनका विसर्जन हम अपने घर में ही करेंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार का गणेश चतुर्थी आपको स्वास्थ्य, समृद्धि और नए शुभारंभ दे. इसके अलावा यह आपको शक्ति दे कि आप अपनी कठिनाइयों पर विजय पा सके. सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. गणपति बप्पा मोरया.’