scorecardresearch
 

3 दिन पहले सोनाली ने साझा की थी फोटो, बीमारी से दुखी हैं विवेक ओबरॉय

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर हुआ है. इस बात की जानकारी खुद सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीड‍िया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर दी.

Advertisement
X
व‍िवेक ओबराय संग सोनाली
व‍िवेक ओबराय संग सोनाली

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर हुआ है. इस बात की जानकारी खुद सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीड‍िया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर दी. सोनाली की बीमारी का पता चलते ही बॉलीवुड स्टार्स उनकी जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांग रहे हैं. र‍ियल‍िटी शो में सोनाली के साथ काम कर चुके व‍िवेक ओबराय ने सोनाली के लिए दुआ मांगी है.

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे के ल‍िए बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे मांग रहे दुआएं

आज तक से खास बातचीत में व‍िवेक ने कहा, "मुझे सोनाली के साथ काम करने का और उन्हें जानने का मौका मिला. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उनकी सकारात्मक वाइब हमेशा मुझे सरप्राइज करती हैं. वो एक बहादुर मह‍िलाओं में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं. वो एक आश्चर्यजनक मह‍िला है, जो सभी काम बखूबी करती हैं. वो एक्टर, राइटर, मां और पत्नी इन सभी किरदारों को एक साथ खूबसूरती के साथ न‍िभाती हैं. सोनाली बहुत सी मह‍िलाओं के लिए प्रेरणा है. वो कैंसर से अपनी जंग जरूर जीत जाएंगी. हमारी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं."

Advertisement

#IndiasBestDramebaaz Season 3 premieres tonight and @vivekoberoi, @omungkumar and I have had the best time! Can't wait for you all to watch the super talented kids tonight at 9 pm on @zeetv!

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

व‍िवेक ओबरॉय हाल ही में सोनाली बेद्रें के साथ टीवी शो बेस्ट ड्रामेबाज जज करते नजर आए थे. सोनाली बेंद्रे बतौर जज टीवी शो "ड्रामेबाज" में नजर आती थीं. हाल ही में वो शो में नहीं दिखीं. उनकी जगह अभिनेत्री हुमा कुरैशी नजर आईं. हो सकता हो कि इसकी वजह सोनाली की बीमारी भी हो.

सोनाली बेंद्रे को कैंसर, लिखा- 'परिवार, दोस्तों का साथ, बीमारी से लडूंगी जंग'

बता दें सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'

सोनाली के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है. करण जौहर से लेकर इल‍ियाना ड‍िक्रूज जैसे कई बड़े सेलेब्स एक्ट्रेस के लिए दुआएं मांग रहे हैं. इसके पहले इरफान खान की रेयर बीमारी ने बॉलीवुड को ह‍िला द‍िया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement