scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा के 'एंटी-मीट बैन' ट्वीट पर भड़का पब्लिक का गुस्सा

मुंबई में होने वाले जैनियों के व्रत के एक त्योहार को ध्यान में रखते हुए जानवरों को काटने और मीट बेचने पर एक हफ्ते की रोक लगाने की चर्चाए जोरों पर थीं. इस पर कमेंट करने को लेकर हाल ही में सोनम कपूर को पब्लिक का गुस्सा झेलना पड़ा.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

मुंबई में होने वाले जैनियों के व्रत के एक त्योहार को ध्यान में रखते हुए जानवरों को काटने और मीट बेचने पर एक हफ्ते की रोक लगाने की चर्चाए जोरों पर थीं. इस पर कमेंट करने को लेकर हाल ही में सोनम कपूर को पब्लिक का गुस्सा झेलना पड़ा. लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने इससे कोई सबक नहीं लिया. वो भी ट्विटर पर ट्वीट कर बैठीं कि भारत एक आजाद देश है. मीट बैन करने कि बात को लेकर फब्तियां कस्ते हुए सोनाक्षी ने इंडिया को 'बैन-इस्तान' कह डाला.

बस फिर क्या था. इस पर लोगों के रि-ट्वीट्स आने लगे. लोगों ने सोनाक्षी के आई-क्यू पर कमेंट करते हुए लिखा कि आसाम कि बाढ़ को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कैसे ठीक कर सकते हैं. एक व्यक्ति ने तो यहां तक लिखा कि सोनाक्षी के पिता भी उसी पार्टी से हैं और ऐसे में उन्हें वो पार्टी छोड़ देनी चाहिए.

 

लोगों ने सोनाक्षी पर पाखण्ड का आरोप लगाते हुए लिखा कि बाप-बेटी दोनों को ही नहीं पता कि वो किसकी साइड हैं. रविन्द्र जडेजा ने भी सोनाक्षी की पोस्ट को रि-ट्वीट करते हुए और उन्हें 'डबल स्टैण्डर्ड' बताया. एक समय जब डॉक्टर हर्षवर्धन स्वास्थय मंत्री थे, तब सोनाक्षी ने ट्विटर के जरिए उनसे गुजारिश की थी कि जानवरों को बचाया जाए और उनसे बनने वाले कॉस्मेटिक्स पर रोक लगाई जाए. तो जायज है कि ऐसे में अब 'मीट-बैन' पर सोनाक्षी का कमेंट करना पब्लिक को कैसे पसंद आएगा.

Advertisement
Advertisement