मुंबई में होने वाले जैनियों के व्रत के एक त्योहार को ध्यान में रखते हुए जानवरों को काटने और मीट बेचने पर एक हफ्ते की रोक लगाने की चर्चाए जोरों पर थीं. इस पर कमेंट करने को लेकर हाल ही में सोनम कपूर को पब्लिक का गुस्सा झेलना पड़ा. लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने इससे कोई सबक नहीं लिया. वो भी ट्विटर पर ट्वीट कर बैठीं कि भारत एक आजाद देश है. मीट बैन करने कि बात को लेकर फब्तियां कस्ते हुए सोनाक्षी ने इंडिया को 'बैन-इस्तान' कह डाला.
बस फिर क्या था. इस पर लोगों के रि-ट्वीट्स आने लगे. लोगों ने सोनाक्षी के आई-क्यू पर कमेंट करते हुए लिखा कि आसाम कि बाढ़ को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कैसे ठीक कर सकते हैं. एक व्यक्ति ने तो यहां तक लिखा कि सोनाक्षी के पिता भी उसी पार्टी से हैं और ऐसे में उन्हें वो पार्टी छोड़ देनी चाहिए.
This is a free country! Welcome to BAN-istan... I meant india.. Stupid autocorrect.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 8, 2015
.@sonakshisinha Ma'am your Father is also in same Party, Please ask him to quit and join Chara Chor Party !!!!!
— Dhaval Patel (@dhaval241086) September 8, 2015
Double Standards. Sonakshi Sinha. #meatban pic.twitter.com/aplq8WQ1gD
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 8, 2015
लोगों ने सोनाक्षी पर पाखण्ड का आरोप लगाते हुए लिखा कि बाप-बेटी दोनों को ही नहीं पता कि वो किसकी साइड हैं. रविन्द्र जडेजा ने भी सोनाक्षी की पोस्ट को रि-ट्वीट करते हुए और उन्हें 'डबल स्टैण्डर्ड' बताया. एक समय जब डॉक्टर हर्षवर्धन स्वास्थय मंत्री थे, तब सोनाक्षी ने ट्विटर के जरिए उनसे गुजारिश की थी कि जानवरों को बचाया जाए और उनसे बनने वाले कॉस्मेटिक्स पर रोक लगाई जाए. तो जायज है कि ऐसे में अब 'मीट-बैन' पर सोनाक्षी का कमेंट करना पब्लिक को कैसे पसंद आएगा.