इन दिनों एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म भुज की शूटिंग शुरू करने के बाद उन्होंने खानदानी शफाखाना और मिशन मंगल के प्रमोशन शूट के लिए ब्रेक लिया था. अब उन्हें राजस्थान में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 फिल्म की टीम को जॉइन करना है. ऐसे में माना जा रहा है कि सोनाक्षी इस बार रक्षाबंधन त्योहार को अपने भाईयों के सेलेब्रेट नहीं कर पाएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा के दो बड़े भाई हैं जिनका नाम लव और कुश है. बताया जा रहा है कि बिजी शेड्यूल होने के चलते इस बार वह अपने भाइयों के साथ मुंबई में रक्षाबंधन फेस्टिवल सेलेब्रेट नहीं कर पाएंगी. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने सोर्स के आधार पर बताया कि सोनाक्षी ने हाल ही में भुज: द प्राइड की शूटिंग पूरी की है. इस दौरान उन्होंने खानदानी शफाखाना का प्रमोशन करने के लिए ऑफ लिया था. इस बीच वह मंगल मिशन के प्रमोशन में भी शामिल हुई थी. अब वह दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होगी. वहां पर वह दबंग 3 फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वेबसाइट के अनुसार, राजस्थान में दबंग 3 के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग होगी. सलमान और सोनाक्षी कुछ हफ्ते तक वहां पर शूट करेंगे. महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर भी फिल्म की टीम को जॉइन करेंगी. इस समय सोनाक्षी के पास पर्सनल चीजों के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बच रहा है.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार खानदानी शफाखाना में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सेक्सोलॉजिस्ट का रोल निभाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब उनकी अगली फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें वह एक साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार इसरो चीफ के रोल में नजर आएंगे.