scorecardresearch
 

फिल्‍म 'हिम्मतवाला' में दिखेगा सोनाक्षी का डिस्को डांस

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'हिम्मतवाला' के दूसरे संस्करण के विशेष गीत 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में 1980 के दशक की डिस्को शैली में नृत्य करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'हिम्मतवाला' के दूसरे संस्करण के विशेष गीत 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में 1980 के दशक की डिस्को शैली में नृत्य करती नजर आएंगी.

एक सूत्र ने कहा, 'गीत का नृत्य निर्देशन चिन्नी प्रकाश करेंगे और इसमें लगभग 100 नर्तकों और 400 की भीड़ को शामिल किया जाएगा.' सूत्र ने बताया, 'यह रेट्रो डिस्को गीत है, जिसमें आपको रिफ्लेकटिव डांस फ्लोर, आइनें और हर चीज चमक धमक वाली मिलेगी.' इस गीत के लिए सोनाक्षी की पोशाक मनीष मल्होत्रा डिजाइन कर रहे हैं.

इससे पहले सोनाक्षी फिल्म 'ओएमजी: ओह माय गॉड!' के गीत 'गो गो गोविंदा' में प्रभुदेवा के साथ ठुमके लगा चुकी हैं. 'हिम्मतवाला' वर्ष 1983 में प्रदर्शित इसी नाम की फिल्म का संस्करण है. साजिद खान निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. वासु भगनानी और यूटीवी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 29 मार्च को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement