बॉलीवुड में रजनीकांत के साथ काम करने की चाहत हर अभिनेत्री की होती है और इस बार सोनाक्षी सिन्हा की ये चाहत पूरी हुई है. सोनाक्षी बड़े पर्दे पर 63 वर्षीय रजनीकांत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत फिल्म में सोनाक्षी के साथ रोमांस करने में असहज हो रहे हैं. इसका कारण दोनों के बीच उम्र का फासला नहीं, बल्कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से अच्छी दोस्ती है.
यही कारण है कि बीच में फिल्म के लिए किसी और हीरोइन की तलाश हो रही थी, लेकिन आखिर में फिल्म के निर्देशक ने बीच का रास्ता निकाल लिया और सोनाक्षी को फिल्म से दूर नहीं करना पड़ा.निर्देशक के रवि कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट के कुछ हिस्सों पर दोबारा काम किया, ताकि रजनीकांत और सोनाक्षी बेहतर ढंग से दिखाया जा सके.
आपको बता दें कि रजनीकांत की उम्र 63 साल की है और शत्रुघ्न की 67 साल. शत्रुघ्न सिन्हा ने 1970 में फिल्म 'प्रेम पुजारी' से बॉलीवुड में आए थे. रजनीकांत ने 1975 में तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से सिनेमा में कदम रखा था.