सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म भारत, जून के पहले हफ्ते में ईद पर रिलीज होगी. मूवी के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान से लगभग हर इंटरव्यू में भारत से प्रियंका चोपड़ा के वॉकआउट को लेकर सवाल किया जा रहा है. सलमान भी प्रियंका के मूवी छोड़ने पर बेबाकी से जवाब दे रहे हैं. लेकिन उनके सभी बयानों से साफ झलकता है कि वे अभी भी एक्ट्रेस से नाराज हैं.
प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ लगातार सलमान खान की ओर से जारी बयानबाजी पर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क गई हैं. सोना ने एक ट्वीट कर सलमान खान को लताड़ा है और प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट किया. सोना ने लिखा- ''क्योंकि प्रियंका चोपड़ा के पास जिंदगी में करने के लिए बेहतर चीजें हैं. खासतौर पर वे अपनी जर्नी से महिलाओं को इंस्पायर कर रही हैं.''
Cus @priyankachopra has better things to do in life, real men to hang out with & more importantly, girls to inspire with her journey. 🤟🏾🔴
— SONA (@sonamohapatra) May 26, 2019
Trying telling that to his fans who shadow his toxicity & are calling her derogatory names on my timeline. They meme her 10 year age gap with her husband but conveniently forget that their idol is close to 20 years older than her. Grow up, you fools, I say to them.🙏🏾🔴 https://t.co/M9sthpUQd1
— SONA (@sonamohapatra) May 27, 2019
हालांकि दबंग खान की आलोचना करने पर सलमान खान के फैंस सोना मोहपात्रा को ट्रोल भी कर रहे हैं. प्रियंका और निक के एज गैप पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. इस सभी ट्रोल्स को सिंगर ने कड़ा जवाब दिया है.
मालूम हो कि पहले भारत में कटरीना कैफ के रोल के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग से 5 दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग शादी का हवाला देते हुए मूवी छोड़ दी थी. डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान खान ने प्रियंका को अपने फैसले पर सोचने को कहा था. वे एक्ट्रेस को वक्त देने के लिए भी तैयार थे, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने भारत से वॉकआउट करने का मन बना चुकी थीं.
बताते चलें कि एक इंटरव्यू में सलमान ने प्रियंका के लिए नाराजगी जताते हुए कहा था- ''प्रियंका ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इस दौरान मैंने कहा कि हम दो तीन दिन एडजस्ट कर सकते हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्हें सोचना चाहिए था कि इससे हमें बुरा लग सकता है, खैर, उन्होंने वही किया जो वह चाहती थीं और कटरीना को वही मिला जिसकी वह हकदार हैं.''