scorecardresearch
 

बेहतरीन एक्टर बमन ईरानी के बर्थडे पर जानें कुछ खास बातें

आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर बमन ईरानी का जन्मदिन है, बमन के करियर में कई दिलचस्प मोड़ आए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे. पेश है बमन के जन्मदिन पर उनसे जुडी कुछ खास बातें:

Advertisement
X
बमन ईरानी
बमन ईरानी

आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर बमन ईरानी का जन्मदिन है, बमन के करियर में कई दिलचस्प मोड़ आए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे. पेश है बमन के जन्मदिन पर उनसे जुडी कुछ खास बातें:

1. बमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 को मुंबई में हुआ था.

2. बमन ने मुंबई के 'सेंट मेरी स्कूल' से पढ़ाई के बाद 'मीठीबाई कॉलेज' से ग्रेजुएशन भी की.

3. पढ़ाई के बाद बमन ने होटल 'ताज महल पैलेस' में वेटर और रूम सर्विस स्टाफ का भी काम किया था.

4. बमन ने होटल के काम के बाद अपनी मां का हाथ बटाने के लिए साउथ मुम्बई में नॉवल्टी और अप्सरा सिनेमा के बीच बेकरी चलाने का काम किया.

5. साल 1987 में बमन ने 'फोटोग्राफी' का काम भी शुरू कर दिया था और एक्टिंग करने तक उस काम को चालू रखा.

Advertisement

6. एक्टिंग की तरफ बमन का रुझान बचपन से था और हंसराज सिद्धियां और एलेक पदमसी से बमन ने एक्टिंग सीखी. बमन ने 'रोशनी' और 'फैमिली टाइज' जैसे थिएटर प्ले में हिस्सा लिया.

7. बमन ने फिल्मों में एक्टिंग 2001 की फिल्म 'Everybody Says I'm Fine' से शुरू की, उसके बाद 'Let's Talk', 'डरना मना है' और 'बूम' जैसी फिल्मों में भी छोटे-छोटे किरदार निभाए.

8. बमन ने साल 2003 में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई एम बी बी एस' के डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और बमन की चर्चा हर तरफ होने लगी.

9. बमन ने शाहरुख के साथ 'डॉन 2', 'हैप्पी न्यू ईयर' और आमिर के साथ फिल्म '3 इडियट्स', और 'पीके' फिल्में भी की. जिसे काफी सराहा गया.

10. बमन जल्द ही 'दिलवाले' और 'हॉउसफुल 3' में भी अहम रोल में दिखाई देंगे.


Advertisement
Advertisement