scorecardresearch
 

22 नए निर्देशकों के साथ फिल्‍में की: बमन

अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता बमन ईरानी का कहना है कि वह नए निर्देशकों के साथ काम करने से नहीं कतराते और उन्होंने अपने एक दशक से भी लम्बे करियर में नए निर्देशकों के साथ 22 से अधिक फिल्में की है.

Advertisement
X
बमन ईरानी
बमन ईरानी

अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता बमन ईरानी का कहना है कि वह नए निर्देशकों के साथ काम करने से नहीं कतराते और उन्होंने अपने एक दशक से भी लम्बे करियर में नए निर्देशकों के साथ 22 से अधिक फिल्में की है.

बमन ने राजकुमारी हिरानी की पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एम. बी. बी.एस' में काम किया और अब वह हाल ही में प्रदर्शित राजेश मापुष्कर की पहली फिल्म 'फेरारी की सवारी' में भी महत्चपूर्ण भूमिका में हैं.

बमन ने बताया, "मेरा एक रिकार्ड है, मैंने नए निर्देशकों के साथ 22 फिल्मों में काम किया है. अभी काफी सारे युवा निर्देशक बचे हैं. मेरे ऊपर सिर्फ बड़े निर्देशकों के साथ काम करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता."

उन्होंने मापुष्कर की प्रशंसा करते हुए कहा, "पहली बार निर्देशन करने वाले व्यक्ति के लिए यह असाधारण फिल्म है. उन्होंने उचित निर्णय लिए और यही निर्देशन हैं. इन सबसे अधिक वह एक अद्भुत निर्देशक हैं और एक अच्छे इंसान."

Advertisement

अब तक 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके बमन का कहना है कि वह सहज रहते हैं और फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले बिल्कुल नहीं घबराते.

'फेरारी की सवारी' के बाद बमन 24 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली 'शिरीं फरहाद की तो निकल पड़ी' में फराह खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement