scorecardresearch
 

करिश्मा के बर्थ डे पर सोहा अली खान ने किया पोस्ट, जल्दी मिलने की जताई इच्छा

सोहा अली खान ने करिश्मा के बर्थ डे पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो उनके बेबी शॉवर की है. इस तस्वीर में सोहा के साथ ही करिश्मा और करीना को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, सोहा अली खान और करिश्मा कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान, सोहा अली खान और करिश्मा कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने बर्थ डे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें इस मौके पर विश किया है. उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बड़े ही स्पेशल तरीके से करिश्मा को बर्थडे विश किया था और उनके लिए एक खास वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में करीना और करिश्मा की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. करीना के अलावा सोहा अली खान ने भी करिश्मा को बर्थ डे विश किया है.

सोहा के पोस्ट पर करिश्मा का भी आया जवाब

सोहा अली खान ने इस मौके पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो उनके बेबी शॉवर की है. इस तस्वीर में सोहा के साथ ही करिश्मा और करीना को भी देखा जा सकता है. सोहा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थ डे करिश्मा कपूर. उम्मीद है कि तुम्हें जल्द ही देखने का मौका मिलेगा ताकि हम कम से कम एक बेहतर तस्वीरें क्लिक कर सकें. वही करिश्मा ने भी जवाब देते हुए कहा, कि मैं तुमसे जल्द मिलूंगी. हमें काफी तस्वीरें साथ में क्लिक कराने की जरूरत है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday @therealkarismakapoor !! Hope to see you soon so we can at least take a more up to date picture together ❤️

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

गौरतलब है कि करिश्मा ने वेबसीरीज के जरिए एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री में वापसी की है. वही करीना के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं. करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के लिए आमिर खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वे इस फिल्म में कई लुक्स में नजर आएंगे.

इसके अलावा करीना के पास करण जौहर का भी एक प्रोजेक्ट है. इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट का नाम तख्त है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement