टीवी क्वीन एकता कपूर के जन्मदिन के मौके पर स्मृति ईरानी ने उन्हें विश करने के लिए एक खास वीडियो बनाया था. इस वीडियो पर हिना खान ने भी कमेंट किया था. हिना ने स्मृति को इंस्पिरेशनल बताया था, जिसके जवाब में एकता ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी.
स्मृति ईरानी-हिना खान की बातचीत वायरल
स्मृति ईरानी और हिना खान के बीच इंस्टाग्राम पर हुई इस चिटचैट की काफी चर्चा है. कमेंट बॉक्स में हिना स्मृति ईरानी की तारीफों के पुल बांधती नजर आईं. हिना ने सबसे पहले कमेंट बॉक्स में लिखा- ये वीडियो काफी स्वीट है. स्मृति आप उस दौर की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मेरी फेवरेट रहीं. मैं पिछले 11 सालों से हर इंटरव्यू में आपका जिक्र करती हूं. आप स्क्रीन पर मैजिकल थीं. एकता कपूर जानती हैं कि मैं आपका कितना सम्मान करती हूं.
View this post on Instagram
Look who all came together after 20 years only for @ektarkapoor ..❤️❤️ . @chloejferns
हिना खान को जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा- हिना थैंक्यू. इन शब्दों के लिए मैं आपकी आभारी हूं. उम्मीद है जल्द आपसे मिलूंगी. स्मृति ईरानी द्वारा बनाए गए इस खास वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया था.
कॉलेज के दिनों से ही इस पोज की तैयारी कर रहे थे विक्की कौशल, अनसीन फोटो वायरल
संजय राउत के बयान पर सोनू सूद का रिएक्शन- राजनीति में नहीं आऊंगा
एकता कपूर और स्मृति ईरानी बेहद अच्छी दोस्त हैं. एकता कपूर के बेटे रवि संग भी स्मृति ईरानी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. एकता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्मृति ईरानी ने सभी सेलेब्स को मिलाकर एक वीडियो बनाया था. जिसमें सभी ने एकता को जन्मदिन की बधाई दी थी. ये सभी वे कलाकार थे जिन्होंने किसी ना किसी शो में एकता कपूर के साथ काम किया था.