टीवी की बड़ी एक्स्ट्रेस कहे जाने वाली हिना खान अपने लुक और फोटोज की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने फोटो शेयर किया है जिसमें वे संस्कारी अक्षरा से ग्लैमरस कोमलिका का लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
हिट रहे हैं हिना के ये किरदार
ये रिश्ता क्या कहलता है की लीड एक्ट्रेस रह चुकीं हिना खान ने इंस्टा स्टोरी में अपने दो लुक की फोटो डाली है. एक फोटो में हिना खान अक्षरा के लुक में हैं. बता दें कि उस सीरियल में हिना का किरदार अक्षरा का था जो कि घर की एक संस्कारी बहू थी. वह पारंपरिक परिधान में हमेशा नजर आती थी. शो में हिना को काफी पसंद किया गया था
वहीं हिना ने जो दूसरी फोटो इंस्टा स्टोरी में डाली है वो फोटो लुक कसौटी जिंदगी की का है. इस सीरियल में हिना खान कोमोलिका बनी थीं. इस शो में कोमोलिका का किरदार निगेटिव था. लुक और रोल में अचानक बदलाव के कारण पहले तो फैंस हिना को समझ नहीं पाए लेकिन बाद में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. हालांकि, कसौटी जिंदगी को जल्द ही हिना खान ने छोड़ दिया था.

सुनील ग्रोवर पर लगे जोक चुराने के आरोप, फैन्स बोले- ये हो चुका है सर
घुड़सवारी सीख रही है सनी लियोनी की बेटी निशा, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
हिना रहती हैं एक्टिव
आपको बता दें कि हिना खान इन सीरियल्स के अलावा टीवी रियलिटी शो फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैं. वहां भी हिना अपने लुक की वजह से चर्चा में रहा करती थीं.
हाल में ही उनकी फिल्म आई थी हैक्ड, जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इसी फिल्म के साथ हिना ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
पिछले साल हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आई थीं.