scorecardresearch
 

हैपी न्यू ईयर की टीम को लेकर शाहरुख चले अमेरिका

शाहरुख खान हैपी न्यू ईयर की पूरी टीम के साथ स्लैम! द टूर के लिए सितंबर में अमेरिका का रुख करेंगे. सब मिलकर मस्ती और मनोरंजन का जबरदस्त धमाल करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
शाहरुख का यह टूर अमेरिका और कनाडा के छह शहरों में चलेगा
शाहरुख का यह टूर अमेरिका और कनाडा के छह शहरों में चलेगा

शाहरुख खान हैपी न्यू ईयर की पूरी टीम के साथ स्लैम! द टूर के लिए सितंबर में अमेरिका का रुख करेंगे. स्लैम में शाहरुख के साथ फराह खान (फिल्म की डायरेक्टर), दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा खान, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह, कणिका कपूर (सिंगर) और यो यो हनी सिंह होंगे. सब मिलकर मस्ती और मनोरंजन का जबरदस्त धमाल करने की तैयारी में हैं.

लगभग दस साल के गैप के बाद अमेरिका में परफॉर्म करने जा रहे शाहरुख कहते हैं, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि दुनिया भर से मुझे प्यार मिलता है. सब के प्यार के लिए उनका आभार जताने का यह मेरा अपना तरीका है. मुझे अपनी फिल्म हैपी न्यू ईयर की पूरी टीम के साथ आपके शहर आने को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. हम आपको प्यार, हंसी और मनोरंजन से भरपूर शाम देंगे.'

शाहरुख का यह टूर अमेरिका और कनाडा के छह शहरों में 19 से 28 सितंबर तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement