बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू चलाने के बाद 'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां वे' गाने वाली सिंगर कनिका कपूर ने विदेश में भी भारत का नाम रोशन कर दिया है. कनिका बकिंघम पैलेस में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बन गई हैं.
हाल ही में जबरदस्त आवाज के लिए मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने लंदन स्थित बकिंघम पैलेस में अपने गानों की परफॉर्मेंस दी. 1976 में आई अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म 'कभी-कभी' का टाइटल ट्रेक गाकर कनिका ने सब का दिल जीत लिया. ऐसा करके कनिका पहली ऐसी भारतीय सिंगर हो गई हैं जिन्होंने बकिंघम पैलेस में गाना गाया. इस इवेंट के लिए कनिका को खुद प्रिंस चार्ल्स ने आमंत्रित किया था.
रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS
ब्रिटिश एशिया ट्रस्ट के 10वें वार्षिकोत्सव पर कनिका को बुलाया गया था. यहां उन्होंने ब्रिटिश म्यूजिक प्रोड्यूसर नॉटी ब्वॉय के साथ हिंदी गानों पर परफॉमर्मेंस दी. इस मौके पर कनिका का कहना था कि वो विदेश में बॉलीवुड के गानों को गाकर काफी खुश हैं.
कनिका ने यहां पर 1983 में आई फिल्म 'हीरो' के 'लंबी जुदाई' गाने से शुरुआत करने के बाद एंड में 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' गाना गया. बता दें कि कनिका कपूर अपने गाए गानों के लिए कई कई म्यूजिक अवॉर्ड भी जीते हैं.