scorecardresearch
 

जुबिन नौटियाल का रोमांटिक ट्रैक 'मेरी आशिकी' रिलीज, दिखी अधूरी प्रेम कहानी

सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को लोगों ने रोमांटिक, इमोशन से भरपूर बताया है. जुबिन की रूहानी आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं.

Advertisement
X
मेरी आशिकी सॉन्ग का पोस्टर
मेरी आशिकी सॉन्ग का पोस्टर

पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल का मचअवेटेड सॉन्ग मेरी आशिकी रिलीज हो गया है. फैंस के इस रोमांटिक ट्रैक को शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. 

जुबिन नौटियाल का रोमांटिक ट्रैक रिलीज
गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है. म्यूजिक वीडियो जबिन नौटियाल, इहाना ढिल्लन और अल्तमाश फराज को कास्ट किया गया है. गाने को रोचक कोहली ने कंपोज किया है. लिरिक्स हैं रश्मि विराग के. गाने को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है.यहां देखें गाना.

सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को लोगों ने रोमांटिक, इमोशन से भरपूर बताया है. जुबिन नौटियाल की रूहानी आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. बता दें, जुबिन नौटियाल की आवाज यंगस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. 

कृष्ण-विष्णु-राम के बाद किस भगवान का रोल करना चाहते हैं नीतीश भारद्वाज?

महाराष्ट्र से टकराया तूफान निसर्ग, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

उन्होंने फिल्मों में कई रोमांटिक सॉन्ग गाए हैं. गाने में इहाना और जुबिन की लव स्टोरी दिखाई गई है. जो कभी मिल नहीं पाते और उनका प्यार अधूरा रह जाता है. लॉकडाउन के बीच ये रोमांटिक ट्रैक लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. बता दें, कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सारा काम ठप पड़ा है. ऐसे में ये गाना लॉकडाउन से पहले शूट हुआ था. जिसे अब फैंस के लिए रिलीज किया गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement