scorecardresearch
 

लॉकडाउन में रोमांटिक हुईं कविता कौशिक, बोली- आदमी ऐसा ढूंढो...

कविता और उनके पति रोनित बिसवास लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर खूब साथ नजर आ रहे हैं लेकिन नॉर्मल लाइफ में दोनों काम के चलते कम ही साथ वक्त बिता पाते हैं.

Advertisement
X
कविता कौशिक अपने पति रोनित के साथ
कविता कौशिक अपने पति रोनित के साथ

चर्चित टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक लॉकडाउन के दौरान अपना ज्यादातर वक्त योग करके और टिक टॉक वीडियो बनाकर बिता रही हैं. कविता वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं लेकिन लॉकडाउन ने उन्हें अपने फैन्स के और करीब आने का एक बहाना दे दिया है. FIR, डॉक्टर भानुमती ऑन ड्यूटी और वेख बारातां चलियां जैसे तमाम टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं कविता साल 2017 में शादी के बंधन में बंध गई थीं.

उन्होंने रोनित बिसवास के साथ फेरे लिए थे जिसके बाद वह हनीमून पर केदारनाथ गई थीं. कविता जहां भगवान शिव में काफी आस्था रखती हैं वहीं वह अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं. कविता और उनके पति रोनित बिसवास लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर खूब साथ नजर आ रहे हैं लेकिन नॉर्मल लाइफ में दोनों काम के चलते कम ही साथ वक्त बिता पाते हैं.

Advertisement
शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहबत्तें, बीवी संग करते हैं घर के काम

सोनू सूद से की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, एक्टर ने दिया ये जवाब

मंगलवार को कविता कौशिक ने अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में एक तस्वीर शेयर की जिसका कैप्शन बड़ा ही खास था. कविता ने लिखा, "आदमी ऐसा ढूंढो जो खुद भले राजा ना हो लेकिन तुम्हें रानी बना के रखे." तस्वीर में कविता कौशिक व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जबकि उनके पति रोनित बिसवास ने डार्क ब्लू जैकेट पहनी हुई है.

View this post on Instagram

आदमी ऐसा ढूंढो जो खुद भले राजा ना हो लेकिन तुम्हें रानी बना के रक्खे 🙏❤ 🧿 P.s- since he is doing all the dirty work in the lockdown, this is a necessary amd husband appreciation post.

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लिखे विचार

तस्वीर के साथ कैप्शन में कविता कौशिक ने ये भी लिख दिया है कि क्योंकि लॉकडाउन में घर का सारा साफ सफाई का काम पति ही संभाल रहे हैं इसलिए ये पोस्ट एक बहुत ही हस्बेंड अप्रीशिएशन पोस्ट है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने भी अपने-अपने विचार लिखे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैम आज कल सबको ऐसा लड़का चाहिए जो यूरोप का टूर करवा दे. दूसरे यूजर ने लिखा- जरूर मैम. उच्च विचार.

Advertisement

Advertisement
Advertisement