ये रिश्ता क्या कहलाता है की पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा को इन दिनों फैंस काफी मिस कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग बंद पड़ी है. शिवांगी जोशी अपने होमटाउन देहरादून में हैं. वहीं मोहसिन खान भी अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं.
कार्तिक-नायरा का रोमांटिक डांस वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक और नायरा के सिजलिंग डांस एक्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कार्तिक और नायरा टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर रहे हैं. यैलो साड़ी में शिवांगी जोशी की अदाएं कार्तिक का दिल चुरा रही हैं. कार्तिक और नायरा का ये सीन ये रिश्ता क्या कहलाता है के खास सीक्वेंस का है दोनों का रोमांटिक अंदाज देख फैंस की शो को लेकर यादें ताजा हो गई हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
आलिया ने करण जौहर को किया बर्थडे विश, लिखा- हैप्पी बर्थडे दोस्त, मेरे पिता
बता दें, टिप टिप बरसा पानी फिल्म मोहरा का बेहद सी पॉपुलर ट्रैक है. ये रोमांटिक गाना अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने इस गाने को अपने शो में रीक्रिएट किया था. वीडियो में उनकी दमदार और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को देखने को मिली थी.
लॉकडाउन में करीना कपूर की ईद, सैफ अली खान ने बनाई मटन बिरयानी, शेयर की फोटो
वैसे ये पहली बार नहीं जब सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के बीच रोमांटिक ट्रैक फिल्माया गया. शो में उनके रिश्ते के हर शेड्स को दिखाया जाता है. कभी प्यार में डूबे तो कभी एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते कार्तिक नायरा. कई सालों के बाद भी दोनों की जोड़ी टीवी स्क्रीन पर रिफ्रेशिंग नजर आती है. दोनों को फैंस ने बीते सालों में बेहद प्यार दिया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी कार्तिक-नायरा के इर्द-गिर्द ही घूमती है.