scorecardresearch
 

नेहा शर्मा संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला, म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज

सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी नई म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज किया है. उनके नए गाने का नाम 'दिल को करार आया है' रखा गया है. गाने में सिद्धार्थ बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग रोमांस करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
दिल को करार आया पोस्टर
दिल को करार आया पोस्टर

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं. बिग बॉस जीतने के बाद से उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट में काम करता देखा जा सकता है. इसी कड़ी में सिद्धार्थ की अब एक नई म्यूजिक वीडियो रिलीज होने जा रही है.

नेहा-सिद्धार्थ का नया गाना

सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी नई म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज किया है. उनके नए गाने का नाम 'दिल को करार आया है' रखा गया है. गाने में सिद्धार्थ बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग रोमांस करने जा रहे हैं. गाने का फर्स्ट पोस्टर काफी इंप्रेसिव नजर आ रहा है. एक तरफ नेहा शर्मा की अदाएं सभी को उनका दीवाना बना रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ काफी कूल दिखाई दे रहे हैं. दोनों का वाइट अटायर भी गाने के मुताबिक लग रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Here’s the first look of #DilKoKaraarAaya . . . @nehasharmaofficial @iamrajatnagpal @nehakakkar @anshul300 @magicsneya @rana_sotal @desimusicfactory @underdogdigital @raghav.sharma.14661

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

भुला दूंगा रहा था सुपरहिट

इस नए गाने में म्यूजिक रजत नागपाल का है, वहीं नेहा कक्कड़ भी कुछ स्पेशल करने जा रही हैं. अभी तक इस नए गाने की रिलीज डेट नहीं बताई गई है, ऐसे में हर कोई इस पोस्टर को देख कर ही अपनी उत्सकुता को बढ़ा रहे हैं. सिद्धार्थ ने इससे पहले भी ऐसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है. शहनाज गिल संग उनका गाना भुला दूंगा सही मायनों में कोई नहीं भुला पाया है. उस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. ऐसे में इस नए गाने से भी लोगों को काफी उम्मीदे हैं.

सुशांत केस: YRF हेड आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने की पूछताछ, 4 घंटे चला सवाल-जवाब का सिलसिला

आने वाली है राजीव खंडेलवाल की नई वेब सीरीज, श्रीजिता निभाएंगी खास किरदार

वर्क फ्रंट पर बात करें तो नेहा शर्मा को हाल ही में वेब सीरीज Illegal में देखा गया था. उस सीरीज में नेहा के काम को काफी पसंद किया गया. कई लोगों ने तो यहां तक दावा किया है ये क‍ि ये उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस था.

Advertisement
Advertisement