बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर फैंस के साथ #AskSid सेशन के दौरान उनके सभी सवालों के जवाब दिए. एक्टर ने फैंस को बताया कि वे लॉकडाउन में कैसे घर पर समय बिता रहे हैं.
लॉकडाउन में सिद्धार्थ को इस काम से मिली छुट्टी
पिछले दिनों सिद्धार्थ के कई वीडियो सामने आए थे जिनमें वे कुकिंग करते और बर्तन धोते दिखे थे. इसी के मद्देनजर एक फैन ने एक्टर से पूछा कि क्या वे अभी भी घर पर रोजाना खाना बनाते हैं? एक्टर ने इसका मजेदार जवाब देते हुए लिखा- मेरी मां को मेरा बनाया हुआ खाना ज्यादा पसंद नहीं आया. तो उन्होंने सोचा कि बेहतर होगा कि अगर वे ही ये काम करें. इसलिए मुझे इस ड्यूटी से छुट्टी मिल गई है.
रामायण: क्लाइमेक्स से की गई छेड़छाड़, रावण वध के सीन्स एडिट करने से निराश फैंस
Do u still cook at home daily??
— Kirtika Jaiswal (@kirtika1jaiswal) April 17, 2020
Well fortunately mom didn’t like it much n thought it was better if she did the need full so I am exempted
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 17, 2020
Sleep 🙃
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 17, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला ने ये भी खुलासा किया कि लॉकडाउन में वे सोते हुए वक्त काट रहे हैं. इस दौरान एक फैन ने सिद्धार्थ से मजेदार सवाल किया. फैन ने पूछा जब बिग बॉस में सलमान खान ने आपकी तारीफ करते हुए कहा था कि पूरा शो आप ही चला रहे हैं तो आपने कैसा महसूस किया था? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- यकीनन ही मुझे अच्छा लगा लेकिन मुझे पता था कि ये मेरे खिलाफ काम करेगा. घर के दूसरे सदस्यों के निशाने पर मैं आऊंगा. इसलिए इससे मेरी मुश्किलें बढ़ेंगी.
बॉयफ्रेंड की कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस सुष्मिता सेन, कहा- ये मेरा टैलेंट नहीं
बता दें, बिग बॉस का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फिटनेस को लेकर काफी बिजी रहे. इस दौरान उन्होंने शहनाज गिल संग म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा भी किया. जिसे जबरदस्त सफलता मिली. गाने में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री दिखी. अब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है जो कि 3 मई तक चलेगा. लॉकडाउन खुलने के बाद ही सिद्धार्थ शुक्ला अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर पाएंगे.