scorecardresearch
 

श्रुति हासन ने शेयर किया अंडरवाटर फोटोशूट, चर्चा में तस्वीरें

श्रुति हासन ने काफी सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हर तस्वीर के साथ उन्होंने एक शानदार कैप्शन दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
श्रुति हासन
श्रुति हासन

एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक बहुत ही खूबसूरत अंडरवाटर फोटोशूट शेयर किया है. इस फोटोशूट में श्रुति बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं. हर तस्वीर के साथ उन्होंने एक शानदार कैप्शन दिया है. फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

जब श्रुति ने किया था हूला हूप

इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें हूला हूप करती नजर आईं. इस दौरान वे पूरे आत्मविश्वास में दिखीं और कहीं भी संतुलन खोती नजर नहीं आईं.

View this post on Instagram

🖤

A post shared by @ shrutzhaasan on

View this post on Instagram

I can dance anywhere 🖤

Advertisement

A post shared by @ shrutzhaasan on

View this post on Instagram

Reaching for tomorrow 🖤

A post shared by @ shrutzhaasan on

View this post on Instagram

I can go anywhere I dream of 🖤

A post shared by @ shrutzhaasan on

राहुल बोस ने बुलबुल में निभाया डबल रोल, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस

फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'

सर्जरी पर श्रुति ने कहा था ये

कुछ महीनों पहले श्रुति ने इंस्टाग्राम पर प्लास्टिक सर्जरी के सवालों पर कहा था- 'ये मेरी जिंदगी है और हां मैंने प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी करवाई है. ये कहते हुए मुझे शर्म नहीं आती. ना मैं इसे प्रमोट कर रही हूं और ना ही इसके ख‍िलाफ हूं. ये बस वो है जैसा मैंने अपनी जिंदगी जीना चुना है. सबसे बड़ा एहसान जो हम खुद पर और दूसरों पर कर सकते हैं वो ये कि हमें अपने दिमाग और शरीर के साथ हुए बदलाव को अपनाना सीखना चाहिए.'

मालूम हो कि श्रुति शॉर्ट फिल्‍म देवी में नजर आईं. इसमें काजोल, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्‍ता बार्वे, श‍िवानी रघुवंशी, संध्‍या म्‍हात्रे, रमा जोशी और रसस्‍व‍िनी दायमा हैं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement