फेमस हॉलीवुड एनिमेटेड मूवी श्रेक 2 के निर्माता केली ऐसबरी का शुक्रवार सुबह 60 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लॉस ऐजेलिस में रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक केली लंबे समय से एबडॉमिनल कैंसर से लड़ रहे थे. डायरेक्टर केली की मौत की जानकारी उनकी प्रतिनिधि नैन्सी न्यूहाउस पोर्टर ने दी है.
केली ऐसबरी की फिल्म श्रेक 2 दुनियाभर में मशहूर है. इस एनिमेटेड फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था. केली को इसके लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. श्रेक 2 के अलावा उन्हें स्पिरिट: स्टैलियन ऑफ द सिमेरॉन के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. यह फिल्म 2002 में आई थी, जबकि श्रेक 2 2004 में रिलीज हुई थी.
This is in honor of my friend and colleague, Kelly Asbury who died yesterday. I worked with him on Prince of Egypt and this movie. So sad to know he's gone. Rest In Peace, my friend. James Baxter pencil animation. Spirit: Stallion of the Cimarron (2002) #Animation #Dreamworks pic.twitter.com/OFrb6dimYY
— Ronnie del Carmen (@ronniedelcarmen) June 28, 2020
केली ने 1983 में वाल्ट डिज्नी फीचर एनिमेशन से अपने करियर की शुरुआत की थी. पूरे करियर में उन्होंने पांच एनिमेटेड फिल्मों का निर्माण किया. इनमें स्पिरिट स्टैलियन ऑफ द सिमेरॉन, श्रेक 2, नोमियो एंड जूलियट, स्मर्फ्स द लॉस्ट विलेज और अग्ली डॉल्स का निर्देशन किया था. अग्ली डॉल्स पिछले साल ही रिलीज हुई थी. इसमें केली क्लार्कसन, निक जोनस, जैनेल मोने, ब्लेक शेल्टन जैसे सितारे थे.
View this post on Instagram
Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत मामले में बोले संजय राउत- इतनी देर पूछताछ क्यों कर रही पुलिस
नो-इंटीमेट सीन पॉलिसी की वजह से अभिषेक ने गंवाई है कई फिल्में, एक्टर ने किया खुलासा
टॉय स्टोरी-कुंग फू पांडा जैसी शानदार फिल्मों में किया काम
केली की दूसरी फिल्मों में द लिटिल मर्मेड, टिम बर्टन्स द नाइटमेयर बिफोर क्रिसमस, जेम्स एंड द जायंट पीच, द प्रिंस ऑफ इजिप्ट, चिकन रन, श्रेक, रेक इट राल्फ, फ्रोजेना और शर्लोक नोम्स शामिल हैं. उन्होंने टॉय स्टोरी (1995), कुंग फू पांडा और मैडागास्कर: एस्केप 2 अफ्रीका में भी बतौर स्टोरी आर्टिस्ट काम किया है.